Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी समारोह में खाना खाने से 22 बच्‍चों की तबीयत बिगड़ी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 21 May 2017 06:00 AM (IST)

    अल्‍मोड़ा के चौरा में 22 बच्चे फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आ गए। देर रात उन्‍हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालत में सुधार होने पर सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया।

    Hero Image
    शादी समारोह में खाना खाने से 22 बच्‍चों की तबीयत बिगड़ी

    द्वाराहाट, [जेएनएन]: डाना मिरई में फूड प्वाइजनिंग से 70 लोगों के चपेट में आने के बाद अब दूरस्थ क्षेत्र चौरा में 22 बच्चे इसकी चपेट में आ गए। जिन्हें देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। 18 को इंजेक्शन लगाने तथा चार बच्चों को ग्लूकोज चढ़ाने के बाद रात्रि करीब तीन बजे डिस्चार्ज कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए बच्चों की स्थिति नियंत्रण में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को तहसील के चौरा गांव में भी शादी के दौरान मिठाई खाने से फिर 22 बच्चे इसकी चपेट में आ गए। दरअसल, शुक्रवार को चौखुटिया तहसील के पैली ग्राम पंचायत के तोइया तोक निवासी मोहन सिंह रावत के पुत्र धन सिंह की शादी थी। बरात चौरा निवासी पूरन सिंह किरौला के घर पहुंची। बारातियों के आदर सत्कार के लिए मिठाई, नमकीन के बाद खाना परोसा गया। तब तक सब सामान्य चल रहा था, लेकिन सायं के समय बच्चों के पेट दर्द की शिकायत सामने आई। 

    देखते ही कुछ बच्चे उल्टियां भी करने लगे। आनन फानन में देर रात 22 बच्चों को सीएचसी लाया गया। पीड़ित सभी बच्चे आठ से सोलह वर्ष की उम्र के बताए गए हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ वीपी सिंह ने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति नियंत्रण में होने के बाद रात्रि करीब तीन बजे उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

     यह भी पढ़ें: अंडे खाने से एक परिवार के सात लोगों की तबीयत बिगड़ी

    यह भी पढ़ें: अल्‍मोड़ा में 70 बराती-घराती फूड प्वाइजनिंग का शिकार