Move to Jagran APP

वाराणसी रोड-शो में बिगड़ी सोनिया की तबीयत, फिलहाल स्वास्थ्य में सुधार

वाराणसी में रोड-शो के दौरान सोनिया गांधी की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली वापस लाया गया। दिल्ली के आरआर अस्पताल में उनका मेडिकल चेक-अप किया गया।

By Ashish MishraEdited By: Published: Mon, 01 Aug 2016 09:04 PM (IST)Updated: Wed, 03 Aug 2016 04:07 PM (IST)
वाराणसी रोड-शो में बिगड़ी सोनिया की तबीयत, फिलहाल स्वास्थ्य में सुधार

वाराणसी (जेएनएन)। खराब स्वास्थ्य की वजह से वाराणसी में रोड-शो छोड़कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली आ चुकी हैं। वाराणसी से चार्टर्ड प्लेन के जरिए उन्हें दिल्ली लाया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर सोनिया गांधी को लेने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मौजूद थे। दिल्ली में सेना के आरआर अस्पताल में उनका मेडिकल चेक-अप किया गया। इससे पहले पीएम मोदी ने शीला दीक्षित को फोन कर सोनिया गांधी के स्वास्थ्य के बारे में बातचीत की।

loksabha election banner

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विधानसभा चुनाव को लेकर रोड शो करने पहुंची कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को तबियत खराब होने के चलते बीच में रोड शो छोड़ना पड़ा। तेज बुखार होने के चलते उनका थोड़ी देर तक वाराणसी के एयरलाउंज में ही इलाज किया गया।बताया जा रहा है कि वो कुछ दिनों से वायरल बुखार से पीड़ित थीं। रोड-शो के दौरान उन्हें डिहाइड्रेशन हो गया और उनकी तबियत खराब हो गई।

तस्वीरों में देखें- वाराणसी में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया का रोड शो

सोनिया गांधी के दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही उन्हें रिसिव करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई कांग्रेस नेता पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद फोन कर सोनिया गांधी के बारे में यूपी से कांग्रेस की उम्मीदवार शीला दीक्षित का हालचाल जाना है।

इससे पहले, उत्तर प्रदेश में 27 साल से अपनी सियासी जमीन तलाश रही कांग्रेस को संजीवनी देने काशी से अपने अभियान का आगाज करने उतरी सोनिया गांधी का रोड-शो वाकई जबरदस्त रहा। जिस सड़क से उनका काफिला गुजरा, वह भीड़ से पट गई। लहराते कांग्रेसी झंडे, भीड़ का जोश, छतों व छज्जों से लहराते हाथ देख सोनिया इतने जोश में आ गईं कि वे कई बार सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर गईं। पहले बंद कार में सफर, फिर गाड़ी का दरवाजा खोल कुछ आगे बढ़ीं और उसके बाद वे छत खुली गाड़ी में बैठ गईं। उनकी तबीयत पहले भी ठीक नहीं थी। तीन घंटे का रोड शो जब लंबा खिंचा तो तबीयत और बिगड़ गई।

देखें तस्वीरें- रोड शो के लिए वाराणसी पहुंची कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

रोड शो समाप्त होने से पहले ही लहुराबीर पर अचानक उनकी हालत इतनी खराब हुई कि वहां डॉक्टरों को बुलाना पड़ा। तेज बुखार व उच्च रक्तचाप के चलते डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें रोड शो बीच में छोड़ वापस लौटना पड़ा, लेकिन एयरपोर्ट पर तबीयत और खराब हो गई। वहां उनकी प्रारंभिक चिकित्सा के प्रयास किए गए और लगभग चार घंटे चिकित्सकीय उपचार के बाद चार्टर प्लेन से उन्हें दिल्ली भेजा गया।

प्रधानमंत्री ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

सोनिया गांधी के बीमार होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। देर शाम उन्होंने एक ट्वीट के जरिए उनके वाराणसी दौरे में बीमार होने के बाद ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।वहीं रोड शो पूर्ण होने से पहले ही सोनिया गांधी की तबियत खराब होने के बाद वहीं से एयरपोर्ट रवाना हो गईं। रात्रि 7.30 बजे वो बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच गई। इस दौरान चिकित्सकों ने उनका परीचण भी किया। वहीं दूसरी ओर राजबब्बर ने मीडिया को बताया कि सोनिया विश्वनाथ मंदिर दर्शन करना चाह रही थीं मगर तबियत अधिक खराब होने की वजह से उनको वापस दिल्ली जाना पडा।

पढ़ें-सोनिया के रोड शो रूट पर चप्पे-चप्पे की निगहबानी

जिधर से काफिला उधर जोरदार स्वागत

रोड शो के दौरान जिधर से भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का काफिला गुजरा, उधर की हर गली, हर सड़क भीड़ से पटी नजर आई। कार्यकर्ताओं का उत्साह भी चरम पर था। ठीक ग्यारह बजे सोनिया गांधी का विमान बाबतपुर हवाई अड्डे पर उतरा तो पुराने टर्मिनल पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री पद का चेहरा शीला दीक्षित, प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद, संजय सिंह, श्रीप्रकाश जायसवाल, रीता बहुगुणा जोशी आदि ने किया।

इसके बाद उनका काफिला सर्किट हाउस के लिए कूच कर गया। एयरपोर्ट के बाहर पिंडरा विधायक अजय राय भीड़ के साथ खड़े थे। तरना पर पूर्व सांसद राजेश मिश्रा का काफिला उनके साथ जुड़ गया। जैसे जैसे काफिला आगे बढ़ता गया लोग जुड़ते गए। कार्यकर्ताओं के उत्साह का यह आलम था कि सर्किट हाउस तक लगभग 18 किलोमीटर की दूरी एक घंटे 40 मिनट में पूरी हुई।

कांग्रेस को संजीवनी

पार्टी में प्राण फूंकने के लिए काशी में सोनिया के रोड शो में सब कुछ था। बेहद नपी-तुली स्क्रिप्ट, किरदारों का चयन व उनकी भूमिका, स्थल का चुनाव सब कुछ जिस तरह से तय किया गया, वह इस शो को न केवल हिट कर गया, बल्कि मृतप्राय हो चली कांग्रेस को संजीवनी भी दे गया। स्वास्थ्य इजाजत नहीं दे रहा था, बावजूद इसके काशी की सड़कों पर उमड़ी भीड़ से सोनिया इस कदर अभिभूत हुईं कि बंद कार के शीशे जब-तब खुल ही गए। रोड शो की शुरुआत से ही भीड़ के उत्साह को देख वे बाहर निकलने से खुद को न रोक सकींं। बाद में जब बैलेंस बनाने में दिक्कत हुई तो वे खुली गाड़ी में आ गईं।

इस दौरान जिसने प्यार से जो थमाया, उसे मुस्कुरा कर स्वीकार किया। काफिले के रास्ते सोनिया की एक झलक पाने को हर छत-हर छज्जा पटा दिखा। वर्षों पहले बक्सों में दफन कुर्ते व सदरियां निकाल पुराने कांग्रेसी हाथ में झंडा लिए सड़क पर उतर चुके थे तो नौजवानों का जोश भी नारे लगाने से पीछे नहीं था।

पुराने वोट बैंक को साधने की कवायद

पुराने वोट बैंक दलित, मुस्लिम व ब्राह्मण को फिर से साधने की पूरी कवायद दिखी इस शो में। रोड शो का आगाज करते सोनिया ने जहां बाबा भीम राव अंबेडकर की मूर्ति को पुष्प अर्पित कर दलितों के मन को छुआ, वहीं मुस्लिम इलाके में पूरे रौ में नजर आईं। बाबा विश्वनाथ दरबार में दर्शन पूजन का भी उनका कार्यक्रम था, पर तबीयत खराब होने के कारण यह साध पूरी नहीं हो पाई।

काशी को गौर से निहारा, मुद्दा तलाशा

सोनिया गांधी ने बाबतपुर से सर्किट हाउस तक आने व रोड शो के दौरान काशी के हाल को भी ध्यान से निहारा। वे इस दौरान मुद्दे भी तलाश करती रहीं। प्रधानमंत्री के क्षेत्र से हुंकार के पीछे की रणनीति भी यही है कि वे इसके बहाने भाजपा को घेर सकें।

पढ़ें- पीके ने संभाली वाराणसी में सोनिया के रोड शो की कमान

चार घंटे बाद तबीयत सुधरने पर वापस लौटीं

16.4 किलोमीटर के रोड शो में महज एक किलोमीटर ही बचा था कि उनकी तबीयत खराब हो गई। रोड शो रोककर उन्हें फौरन लहुराबीर स्थित माडर्न लॉज के एक कमरे में ले जाया गया और डाक्टरों को बुलाया गया। चिकित्सकीय दल के डा. ओपी तिवारी, डा. घनश्याम श्रीवास्तव व डा. वीपी सिंह ने उनकी सघन जांच की।

डाक्टरों के अनुसार उन्हें उच्च रक्तचाप व बुखार है। उनका रक्तचाप 172/88 था। डाक्टरों ने आवश्यक चिकित्सकीय कदम उठाते हुए सोनिया को आराम की भी सलाह दी। इस दौरान लॉज के बाहर भारी भीड़ डटी रही। चिकित्सकीय परामर्श के चलते लॉज में लगभग 90 मिनट के आराम के बाद सोनिया ने अपना कार्यक्रम रोक दिया और उन्हें वापस दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट भेज दिया गया।

उधर, हवाई अड्डे लौटीं सोनिया की तबीयत वहां और बिगड़ गई। एयरपोर्ट के सीआइपी लाउंज में सीएमओ डा. वीबी सिंह के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम उनके इलाज में जुट गई। चार्टर प्लेन से भी उन्हें दिल्ली न ले जा पाने की स्थिति में एयर एंबुलेंस से ले जाने की तैयारी शुरू की गई। विकल्प के तौर पर बीएचयू ट्रामा सेंटर को भी अलर्ट कर दिया गया।

हालांकि लगभग चार घंटे बाद तबीयत सुधरने पर उन्हें चार्टर प्लेन से ही दिल्ली ले जाया गया। बताया जा रहा है कि बनारस आने से पहले से ही उनकी तबीयत खराब थी। इसी कारण गंगा आरती और संकटमोचन मंदिर में दर्शन को पहले ही स्थगित कर दिया गया था। कचहरी चौराहे पर अंबेडकर प्रतिमा की ऊंचाई के कारण माल्यार्पण कार्यक्रम भी रद कर पुष्पांजलि में परिवर्तित कर दिया गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.