Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छी खबर: लखनऊ के केजीएमयू में घटा शुल्क, मरीजों को मिलेगी राहत

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Wed, 03 May 2017 09:28 AM (IST)

    केजीएमयू में पिछले वर्ष कई चिकित्सकीय सेवाओं की दरों में बढ़ोतरी कर दी गई थी, इन्हें कम करने के लिए काफी दिनों से मांग चल रही थी।

    Hero Image
    अच्छी खबर: लखनऊ के केजीएमयू में घटा शुल्क, मरीजों को मिलेगी राहत

    लखनऊ (जागरण संवाददाता)। लखनऊ के केजीएमयू में इलाज कराने आ रहे मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है, यहां इलाज का शुल्क घटा दिया गया है। सोमवार से नई दरें भी लागू कर दी गई हैं। इस दौरान मरीजों को भर्ती, जांच व बेड चार्ज समेत कई सेवाओं में राहत मिली। केजीएमयू में पिछले वर्ष कई चिकित्सकीय सेवाओं की दरों में बढ़ोतरी कर दी गई थी। इन्हें कम करने के लिए काफी दिनों से मांग चल रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलपति प्रो. मदन लाल ब्रह्मभट्ट ने हॉस्पिटल एडवाइजरी बोर्ड की सहमति पर सोमवार से घटा शुल्क लागू करने के निर्देश दिए। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजय कुमार के मुताबिक जनरल एसी वार्ड जहां मरीजों को पूरी तरह मुफ्त कर दिया गया है। वहीं प्राइवेट वार्ड समेत पैथोलॉजी की दर्जनों जांचों के शुल्क में कटौती कर नई दरें लागू कर दी गई हैं।

    रक्त की जांचों में छूट: प्राइवेट वार्ड व जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों की रक्त संबंधी जांचों की अलग-अलग दर होगी। प्राइवेट में ये जांचें 10 फीसद तक अधिक हैं। जनरल में ब्लड शुगर की जांच 25 से 20 रुपये, ब्लड यूरिया 30 से 25 रुपये, सीरम एलडीएच 200 से 150, टी थ्री-टी फोर 135 से 130, टी थ्री, टीएसएच, टीएस 380 से 285, सीरम एम.300 से 250, सीएम-125 के 350 से 300 रुपये कर दिए गए हैं। ऐसे ही सीरम अल्फा फेटो प्रोटीन की जांच 350 से 300 रुपये में कर दी गई।

    आइसीयू चार्ज अब 700 रुपये: आइसीयू शुल्क भी कम कर गंभीर मरीजों को राहत प्रदान की गई है। पहले जहां आइसीयू का प्रतिदिन एक हजार रुपये शुल्क वसूला जाता था, उसे अब कम कर 700 रुपये कर दिया गया है। उधर, रेडियोलॉजी जांचों में भी मरीजों को राहत मिली है। इसमें शरीर के प्रमुख पार्ट की सीटी व एमआरआइ कराने पर 100 से 200 रुपये तक कम किए गए हैं। अभी रेडियोलॉजी जांचों का विस्तृत फैसला होना बाकी है।

     ट्रॉमा व विभागों के एसी वार्ड मुफ्त: केजीएमयू के सभी विभागों के जनरल एसी वार्ड पूरी तरह मुफ्त कर दिए गए हैं। ऐसी ही ट्रॉमा सेंटर में भी एसी का कोई शुल्क मरीज पर नहीं लगेगा। संस्थान में नए-पुराने मिलाकर कुल आठ हजार के करीब मरीज ओपीडी में आते हैं। वहीं 250-300 मरीज रोजाना विभिन्न विभागों में भर्ती होते हैं। इन मरीजों का भर्ती शुल्क 350 रुपये था, जिसे फिर 250 कर दिया गया है।।

    यह भी पढ़ें: पेट्रोल चोरी पर सरकार का डंडा, होगी प्रदेश के 6000 पंपों की जांच

    प्राइवेट व डीलक्स वार्ड की फीस कम: विभिन्न विभागों में 150 के करीब प्राइवेट वार्ड हैं। इनमें एसी प्राइवेट वार्ड की फीस 2250 से कम कर 1500, नॉन एसी प्राइवेट वार्ड 1150 से 600, सुपर डीलक्स वार्ड 2250 का 1800, डीलक्स एसी कक्ष 2250 से 1500, व डीलक्स कक्ष का शुल्क 1200 तय किया गया है।

    यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ का बड़ा कदम, 90 से ज्यादा बाहुबलियों की जेल बदली