'एएसआइ को चट्टान के नीचे मिल गया खजाना'
लखनऊ। उन्नाव के राव राजा राम बक्स सिंह के किले में खजाना मिलने या नहीं मिलने नहीं मिलने पर रहस्य ग
लखनऊ। उन्नाव के राव राजा राम बक्स सिंह के किले में खजाना मिलने या नहीं मिलने नहीं मिलने पर रहस्य गहरा गया है। इस बीच संत शोभन सरकार ने कहा है कि एएसआइ को खजाना मिल गया है।
दरअसल, खजाना नहीं मिलने की प्रशासनिक जानकारी के बावजूद किले की सुरक्षा बढ़ाने, किसी को वहां नहीं जाने देने के सवालों और अधिकारियों की चुप्पी से कौतुकी लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हैं। संत शोभन सरकार ने यहां तक कह दिया कि चट्टान के नीचे एएसआइ को खजाना मिल गया है। संत के इस दावे पर अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। एसडीएम विजय शंकर दुबे से मीडिया ने जब संत के दावे को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि किसी को भी खोदाई स्थल पर जाने की अनुमति नहीं है। फिर संत को क्यों अंदर जाने दें। कई और सवालों पर चुप एसडीएम ने कहा कि यह सारा कुछ मुझसे न कहलवाइए।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।