Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति ने पत्नी व प्रेमी का वीडियो बनाया, सरेराह की धुनाई

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2016 04:36 PM (IST)

    कानपुर में उस समय हंगामा मच गया जब पति ने पत्नी को प्रेमी को एक बंद कमरे में बेहद आपत्तिजनक हालत में देख लिया। पति ने वीडियो बनाया उसके बाद दोनों को पीटते हुए थाने लेकर आया।

    कानपुर (जेएनएन)। कानपुर में परसों शाम को जूही क्षेत्र में उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला व पुरुष की एक अन्य ने बंद कमरे की हरकतों का वीडियो बनाया फिर बाहर निकालने के बाद जमकर पीटा। पिटने वाली महिला उसकी पत्नी थी जो प्रेमी के साथ पति को कमरे में बेहद ही आपत्तिजनक स्थिति में थी। हंगामा होने के बाद महिला पति को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर के दक्षिण क्षेत्र के जूही में कल शाम को उस समय हंगामा मच गया जब पति ने पत्नी को प्रेमी को एक बंद कमरे में बेहद आपत्तिजनक हालत में देख लिया।

    यह भी पढ़ें-लखनऊ में व्यापारियों की अय्याशी पार्टी में जमकर अश्लीलता

    पहले तो पति ने वीडियो बनाया उसके बाद दोनों को सरेराह पीटते हुए थाने लेकर आया। थाना में पति, पत्नी और वो के बीच रात भर हंगामा चलता रहा। पुलिस ने इसके बाद पति व प्रेमी का शांतिभंग में चालान कर दिया।

    नयापुरवा के निवासी बिजली मिस्त्री की शादी यशोदा नगर निवासी युवती से छह वर्ष पहले हुई थी। पहले से ही पत्नी का व्यवहार देख उसे उस पर शक हो गया।

    यह भी पढ़ें- स्टाफ पर आ गया दिल के डॉक्टर का 'दिल', पत्नी ने दोनों को जमकर पीटा

    परसों शाम को उसने बहाना बनाकर कहा कि वह उन्नाव रिश्तेदार के यहां जा रहा है, रात लौटकर नहीं आएगा। इसके बाद रात में पत्नी ने प्रेमी को घर में बुला लिया। रात में ही चुपचाप पति आ पहुंचा और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। खिड़की से उसने युवक के साथ पत्नी का बेहद आपत्तिजनक हालत में वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने शोर मचाकर मोहल्ले वालों को एकत्र कर लिया। फिर तो दोनों को लात घूंसों से पीटा।

    यह भी पढ़ें- लखनऊ के हाई सिक्योरिटी जोन में नशे में धुत लड़कियों का हंगामा

    वह दोनों को सड़क पर पीटते हुए जूही थाने लेकर पहुंचा। थाना में ही पति व प्रेमी आपस में भिड़ गए इस पर पुलिस वालों ने उन्हें डपटा। रात भर थाने में पंचायत चली जिसके बाद पत्नी ने प्रेमी संग आगे रहने का फैसला कल लिया। पुलिस ने बताया कि थाने में मारपीट करने वाले दोनों युवकों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।