Move to Jagran APP

जौनपुर जिला कारागार की पेशी वैन में धुंआ, सड़क पर कैदी

जिला कारागार से बंदियों को लेकर जा रही वैन अचानक खराब हो गई। इसके चलते सुरक्षा के घेरे में कैद रहने वाले 75-80 बंदी आधे घंटे तक सड़क पर खड़े रहे।

By Nawal MishraEdited By: Published: Fri, 26 Aug 2016 09:41 PM (IST)Updated: Fri, 26 Aug 2016 10:34 PM (IST)

जौनपुर (जेएनएन)। जिला कारागार से बंदियों को पेशी पर लेकर कचहरी जा रही वैन सिविल लाइंस में अचानक खराब हो गई। इसके चलते सुरक्षा के घेरे में कैद रहने वाले 75-80 बंदी आधे घंटे तक सड़क पर खड़े रहे। इतनी देर तक सुरक्षा कर्मियों की सांसें अटकी रहीं।

जन्माष्टमी पर बार बालाओं का डांस, देवरिया का थाना निलंबित

आज बंदी वाहन जेल से कचहरी के लिए बंदियों को लेकर रवाना हुआ। मुख्य मार्ग पहुंचा ही था कि तभी इंजन से धुंआ निकलने लगा। यह दशा देख सुरक्षा कर्मी और बंदी घबरा गए। आनन-फानन में गेट खोलकर सभी को बाहर उतारा गया। वाहन की मरम्मत के लिए तुरंत मैकेनिक बुलाए गए। करीब आधे घंटे तक मरम्मत चलता रहा। दरअसल हमेशा सीखचों और वाहन में सख्त व्यवस्था के तहत कैद रहने वाले बंदी भारी संख्या में सड़क पर थे और उनकी सुरक्षा करने वाले कर्मी महज चार-पांच ही थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.