Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोखा देकर तीसरी शादी करने आए दूल्हे को देख दुल्हन ने लौटा दी बरात

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Tue, 23 May 2017 07:49 PM (IST)

    हमीरपुर में धोखा देकर तीसरा ब्याह रचा रहे जालसाज दूल्हे संग फेरे लेने से युवती ने इन्कार कर दिया। बात बढ़ते देख दूल्हे ने बैरंग लौटना मुनासिब समझा।

    धोखा देकर तीसरी शादी करने आए दूल्हे को देख दुल्हन ने लौटा दी बरात

    हमीरपुर (जेएनएन)। धोखा देकर तीसरी बार ब्याह रचाने जा रहे जालसाज दूल्हे संग फेरे लेने से युवती ने भरे मंडप इन्कार कर दिया। इससे विवाह स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। बात बढ़ते देख दूल्हे ने वहां से बैरंग लौटना ही मुनासिब समझा। हमीरपुर के सिसोलर थानाक्षेत्र के बड़ा लेवा निवासी सल्हू प्रजापति की पुत्री चांदनी का विवाह 21 मई को तय हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: हमीरपुर में रोडवेज बस का ब्रेक फेल, 60 यात्रियों की जान अटकी

    हमीरपुर के ग्राम उरदना निवासी परशुराम तय समय के मुताबिक शाम को बरात लेकर लेवा गांव पहुंचे। यहां बरात के स्वागत के बाद टीका चढ़ाने के कार्यक्रम संपन्न हुआ द्वारचार के बाद के बाद फेरों का नंबर भी आ गया। इसी दौरान किसी ने दुल्हन चांदनी को दूल्हे परशुराम की हकीकत बता दी। जिसे सुनकर चांदनी सन्न रह गई। किसी ने बताया कि दूल्हे की पहले दो शादियां हो चुकी हैं। इस पर चांदनी ने आपा खो दिया। उसने साहस दिखाते हुए फेरे लेने से मना कर दिया। 

    तस्वीरों में देखें-चढ़ते सूरज की गर्मी से बढ़ते लोग

    दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति

    असलियत पता चलते ही वर व कन्या पक्ष के लोगों में कहासुनी होने लगी। परशुराम की पहले दो शादियां होने की बात छिपाने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत तक आ गई। इसके बाद 22 मई को पंचायत बुलाई गई। गांव में पंचायत होने के बाद मामला बातचीत से निपटा लिया गया। इसमें तय हुआ कि दूल्हे को बिना दुल्हन के लौटना होगा। थाना प्रभारी सिसोलर मुईन खान कि इस मामले की जानकारी नहीं है। यदि कोई शिकायत आएगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 

    तस्वीरों में देखें-यूपी की राजधानी में योगी का एक्शन