बरकरार है पीएम मोदी और सांसद वीके सिंह का जादू
राज कौशिक, गाजियाबाद : विरोधियों के तमाम दावों-प्रतिदावों के बावजूद आम जनता में प्रधानमंत्री नरेंद्र
राज कौशिक, गाजियाबाद : विरोधियों के तमाम दावों-प्रतिदावों के बावजूद आम जनता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज और भरोसा कम हुआ हो, ऐसा नहीं लगता। मोदी की नीयत और नीति पर लोगों का भरोसा बरकरार है। मोदी सरकार में अच्छी इमेज व वजन रखने वाले जनरल वीके सिंह जैसे सांसद के कारण कई केंद्रीय योजनाएं गाजियाबाद में अमलीजामा पहनती नजर आ रही हैं। केंद्र सरकार के विभागों की संस्कृति भी आमजन को सुविधाएं देने वाली बनती हुई दिख रही है।
लोकसभा चुनाव के दौरान गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में नरेंद्र मोदी और जनरल वीके सिंह के व्यक्तित्व का जादू कितना चला, इसे सिर्फ इस एक बात से समझा जा सकता है कि बडोदरा में नरेंद्र मोदी के बाद यहां जनरल वीके सिंह सर्वाधिक पौने छह लाख मतों से जीते। शुरू के कुछ महीने जनरल वीके सिंह के क्षेत्र में कम आने को विरोधियों ने मुद्दा बनाना चाहा मगर पिछले कुछ समय से सिंह ने क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ाकर और कई मजबूत कार्यो को केंद्र से हरी झंडी दिलवाकर इस विरोध को खत्म करने में काफी हद तक सफलता पाई है। केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद यमन में एक फौजी की तरह गोला-बारूद के बीच डटे रहने वाले जनरल वीके सिंह को जब प्रधानमंत्री ने भी संसद में सैल्यूट किया तो गाजियाबाद वासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।
केंद्र सरकार व सांसद से जुड़े कार्य एक नजर में-
-बिजली सुधार केलिए केंद्र से मिले 480 करोड़ रुपये।
-रेल बजट में शामिल हुआ विजयनगर धोबीघाट रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण।
-एनएच-24 होगा 16 लेन चौड़ा।
- एनएच-58 का चौड़ीकरण भी है पाइप लाइन में।
-स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 50-50 शौचालयों का निर्माण।
-जेनेरिक दवाओं के वितरण के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से स्वीकृति।
-गाजियाबाद में क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए बीसीसीआइ से 50 करोड़ स्वीकृत।
-खोड़ा में जलापूर्ति के लिए केंद्रीय पेयजल मंत्रालय से 250 करोड़ रुपये स्वीकृत।
- प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत चिरोड़ी मार्ग का निर्माण।
- लोनी-सहारनपुर मार्ग पर रुके हुए निर्माण कार्य की फिर शुरुआत।
वीके सिंह के प्रस्ताव व योजनाएं, जिन्हें केंद्रीय मदद का इंतजार
-सांसद वीके सिंह ने जिले में दो केंद्रीय व नवोदय विद्यालय मांगे हैं। अभी स्वीकृति नहीं मिली है।
-कौशल विकास केंद्र की स्थापना का प्रस्ताव भेजा है।
-मेरठ रेल मार्ग पर नेहरू नगर में हॉल्ट स्टेशन का प्रस्ताव रेल मंत्रालय में विचाराधीन है।
-साहिबाबाद स्थित ईएसआइ के नवीनीकरण का प्रस्ताव विचाराधीन है।
-गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का प्रस्ताव रेलवे में विचाराधीन है।
-मेरठ रोड तिराहे से एनएच-24 को जोड़ने वाली रोड पर रेल लाइन के ऊपर पुल का निर्माण होने का इंतजार है।
लोगों की राय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीयत व नीति साफ है। वो देश और जनता के लिए दिल से अच्छा करना चाहते हैं। एक साल में केंद्रीय विभागों में भ्रष्टाचार का एक भी मामला न होना, मोदी सरकार की बड़ी सफलता है।
-डा.आदर्श चौपड़ा
होम्योपैथिक चिकित्सक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी सम्मान को प्राथमिकता दी है। देश के विकास के लिए वो विपक्षी दलों के नेताओं से भी सहयोग मांग रहे हैं। गाजियाबाद में जनरल वीके सिंह मोदी के रास्ते पर चलते हुए विकास के नए मार्ग खोल रहे हैं।
-प्रतिभा वर्मा
प्रधानाचार्य, एमएमएच कन्या इंटर कालेज।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के अभूतपूर्व रास्ते पर है। पूरी दुनिया में भारत और भारतवासियों का सम्मान बढ़ रहा है। तमाम योजनाओं के माध्यम से एक साल में जो बीजारोपण किया गया है, निश्चित ही अगले कुछ वर्षो में सफलता के फलदार वृक्ष खड़े नजर आएंगे।
-डा.पीएन अरोड़ा
एमडी, यशोदा अस्पताल।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।