Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले खूब नशेबाजी फिर युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2016 07:50 PM (IST)

    एक एसोसिएट प्रोफेसर और उसके साथियों ने सब्जी खरीदने निकली महिला को दिनदहाड़े अगवा कर लिया और सामूहिक दुष्कर्म किया।

    बरेली (जेएनएन)। शाहजहांपुर के एक प्राइवेट कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर और उसके दोस्तों ने बरेली में जमकर शराब पी और जब नशा खूब चढ़ गया तो वहां से कुछ दूरी पर सब्जी खरीदने निकली महिला को दिनदहाड़े अगवा कर लिया और सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर पीटा। मारपीट का शोर बाहर तक न पहुंचे इसलिए आरोपियों ने जेनरेटर चला दिया था। फिर भी पड़ोसी सपा नेता को कुछ शक हुआ तो उन्होंने इज्जतनगर थाने सूचना कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामूहिक दुष्कर्म से संबंधित समाचारों के लिए यहां क्लिक करें।

    पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एसोसिएट प्रोफेसर को पकड़ लिया मगर उसके चार साथी अपने कपड़े छोड़कर वहां से फरार हो गए। पकड़ा गया समीर दीक्षित शाहजहांपुर की जजेज कॉलोनी में रहता है। वहीं एक प्राइवेट कॉलेज में लॉ का एसोसिएट प्रोफेसर है। कुछ दिन पहले उसने यहां की महानगर कॉलोनी में मकान नंबर 74 खरीदा था। उसका गृह प्रवेश होना था, हालांकि पड़ोसियों को नहीं बुलाया गया। समीर ने अपने दोस्तों के साथ घर में जमकर दारू पार्टी की। सुबह करीब 10 बजे सभी कार लेकर निकले। सभी पवन विहार कॉलोनी के पास पहुंचे थे कि एक महिला जाते दिखी। आरोपियों ने उसे कार में खींच लिया और शीशे बंद कर दिए। महिला चिल्लाती रही मगर उसकी आवाज कार से बाहर नहीं निकल सकी और आरोपी उसे जबरन महानगर कॉलोनी ले गए। वहां कमरे में बंद कर उसे बुरी तरह पीटा। इसके बाद सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच पड़ोस में रहने वाले सपा नेता को कुछ शक हुआ तो उन्होंने इसकी जानकारी इज्जतनगर पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस आ गई और महिला को छुड़ाकर समीर को हिरासत में ले लिया। समीर को थाने जबकि महिला को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

    उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढऩे के लिये यहां क्लिक करें

    फोन करूंगा और छूट जाऊंगा

    पुलिस पर रसूख दिखा समीर बता रहा था कि उसकी पत्नी इस वक्त न्यायिक अधिकारी हैं। पिता राजेंद्र प्रसाद दीक्षित रिटायर्ड न्यायिक अधिकारी हैं। अभी एक फोन पर छूट जायेगा। मुङो कोई पकड़ नहीं पायेगा। हालांकि पुलिसकर्मी उसके रसूख में नहीं पड़े और मुकदमा दर्ज कर दिया गया। देर रात तमाम लोग उसे छुड़ाने की कोशिश में लगे रहे। प्रभारी निरीक्षक इज्जतनगर राम गोपाल शर्मा ने बताया कि दबिश देकर समीर को पकड़ा गया है, बाकी साथी भाग निकले। पीडि़त महिला का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। महिला ने बताया कि उसके पति पंजाब में दवा के सेल्समैन हैं। वह सुबह पवन विहार के पीछे मंडी से सब्जी लेने जा रही थी। उसी वक्त आरोपियों ने जबरन कार में खींच लिया। यहां महानगर कॉलोनी पहुंचने के बाद आरोपियों ने मारपीट की। विरोध पर उसका सिर कई बार दीवार में मारा। मौके पर बिखरी पड़ीं उसकी टूटी हुई चूडिय़ां और फटा पर्स इसकी गवाही दे रहा था।

    उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समाचारों के लिये यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner