Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी और सोनी के इन स्मार्टफोन्स को खरीदने पर मिलेगा 280 जीबी अतिरिक्त 4जी डाटा Free

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 08 Nov 2017 12:30 PM (IST)

    अगर आप आइडिया यूजर हैं तो शाओमी और सोेनी आपके लिए नया ऑफर लाई हैं, जानें

    शाओमी और सोनी के इन स्मार्टफोन्स को खरीदने पर मिलेगा 280 जीबी अतिरिक्त 4जी डाटा Free

    नई दिल्ली (जेएनएन)। देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने फोन निर्माता कंपनी सोनी के साथ साझेदारी की है। इस करार के तहत सोनी स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त 4जी डाटा दिया जाएगा। वहीं, चीन की फोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भी कुछ ऐसा ही ऑफर पेश किया है। इसके तहत Redmi Y1 और Redmi Y1 Lite खरीदने वाले यूजर्स को 280 जीबी फ्री डाटा दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें आइडिया के नए ऑफर की डिटेल:

    Sony Xperia R1 Plus और Sony Xperia R1 स्मार्टफोन खरीदने पर आइडिया यूजर्स को शुरुआती 6 रिचार्ज कराने पर 60 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। इसके लिए आइडिया प्रीपेड यूजर्स को 300 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज (प्रति महीने) कराना होगा। प्रत्येक रिचार्ज पर यूजर्स को 10 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह डाटा यूजर के मौजूदा प्लान से अलग दिया जाएगा।

    कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शशि शंकर ने कहा, “हमें सोनी इंडिया का साझेदार बनकर काफी खुशी हो रही है। इस साझेदारी के जरिए हम अपने ग्राहकों को बेहतर 4जी सुविधा देने में सक्षम होंगे। इस साझेदारी के तहत सोनी के नए Sony Xperia R1 Plus और Sony Xperia R1 स्मार्टफोन पर भारी भरकम 60 जीबी डाटा दिया जाएगा।” Sony Xperia R1 Plus की कीमत 14,990 और Sony Xperia R1 कीमत 12,990 रुपये है।

    शाओमी फोन्स के साथ मिल रहा है ये ऑफर:

    शाओमी Redmi Y1 और Redmi Y1 Lite स्मार्टफोन खरीदने पर आइडिया के नए व मौजूदा यूजर्स को अतिरिक्त 280 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें 357 रुपये का प्रति महीने रिचार्ज कराना होगा। इसमें यूजर्स को 28 दिनों तक प्रतिदिन 1 जीबी डाटा दिया जाता है। इस ऑफर में उन्हें अतिरिक्त 1 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। यानी यूजर्स एक दिन में 2 जीबी प्रति दिन डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। इस ऑफर का लाभ यूजर्स 10 रिचार्ज तक उठा सकते हैं। ऐसे में देखा जाए तो प्रति महीने यूजर को 28 जीबी डाटा अतिरिक्त दिया जाएगा। 10 रिचार्ज तक उन्हें 280 जीबी तक अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा।

    शाओमी Redmi Y1 के 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, इसके 64 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है।

    यह भी पढ़ें:

    बचा हुआ डाटा नहीं होगा बेकार, एयरटेल ब्रॉडबैंड यूजर्स 1000 जीबी तक डाटा कर पाएंगे Carry Forward

    नोटबंदी के बाद से डिजिटल पेमेंट में हुआ 80 फीसद का इजाफा

    20000 रु से कम कीमत में मिल रहे हैं ये 3 डबल डोर फ्रिज

     

    comedy show banner
    comedy show banner