Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरे वाह! महज 49 रुपये मे मिल रहे हैं बजाज विक्रांत बाइक के साथ ढेर सारे गिफ्ट वाउचर्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2016 10:29 AM (IST)

    वोडाफोन कंपनी अपने यूजर्स पर ज्यादा ही मेहरबान है। अपने यूजर्स के लिए कंपनी इतने ऑफर लेकर आती है जितने शायद कोई नहीं दे सकता

    वोडाफोन कंपनी अपने यूजर्स पर ज्यादा ही मेहरबान है। अपने यूजर्स के लिए कंपनी इतने ऑफर लेकर आती है जितने शायद कोई नहीं दे सकता। जी हां, वोडाफोन अपने यूजर्स के लिए फिर एक खुशखबरी लेकर आया है। जिसके तहत आप महज 49 रुपये में बजाज विक्रांत बाइक जीत सकते हैं। क्या हुआ, आपको यकीन नहीं हुआ, अरे ये सच है। महज 49 रुपये में ब्रैंड न्यू बाइक। यही नहीं, इसके साथ ही आपको ढेर सारे डिस्काउंट वाउचर भी दिए जाएंगे। अब मानना पड़ेगा की कंपनी ने ये डील तो बहुत ही बेहतरीन दी है जिसे शायद कोई मना नहीं कर पाएगा। तो चलिए आपको इस ऑफर के बारे में बता देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, बंपर धमाका! 40 इंच सैमसंग एलईडी टीवी पर मिल रहा है 21000 रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट

    कैसे उठाएं ऑफर का मजा?

    1- इसके लिए आपको अपने वोडाफोन के नंबर से http://m.mydelights.in/pr/10 पर जाना होगा।

    2- इसके बाद आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर एक विंडो खुलेगी। यहां आपके पास सबसे ऊपर एक ऑप्शन दिया गया होगा जिसमें YES लिखा होगा। उसपर क्लिक कर दीजिए।
    (ऑफर को अच्छे से पढ़कर ही उसपर क्लिक करें)

    3- इसके बाद आपके वोडाफोन मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा जिसमें आपको आपका कूपन कोड दिया गया होगा।

    4- यहां आपको एक नंबर भी दिया गया होगा। जिसपर आपको कॉल करनी है।

    5- जब आप कॉल करेंगे तो आपको जो भी instructions दिए जाएं उन्हें फॉलो करें। हो सकता है कि आपसे कुछ सवाल पूछे जाएं और आपको उनके सही जवाब देने होंगे।

    6- ध्यान रहे कि आप सभी सवालों के सही जवाब दें। जिससे आप जीत पाएंगे एक बजाज विक्रांत बाइक के साथ ढेर सारे डिस्काउंट वाउचर्स।

    पढ़े, यह क्या! मात्र 114 रुपये में मिल रहे आईफोन के 2300 रुपये की कीमत के ईयरफोन

    इसके अलावा एक दूसरा तरीका ये भी है कि वोडाफोन यूजर को एक मैसेज आएगा जिसमें ये लिंक http://m.mydelights.in/pr/10 दिया गया होगा। इस पर क्लिक कर दें और उपरोक्त instructions को फॉलो करें।

    तो देखा आपने कितना शानदार ऑफर है ये। अरे तो देर किस बात की। जल्दी कीजिए और इस ऑफर का लाभ उठाइए।

    comedy show banner
    comedy show banner