Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंपर धमाका! 40 इंच सैमसंग एलईडी टीवी पर मिल रहा है 21000 रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jul 2016 04:22 PM (IST)

    ऑफर्स का सीजन चल रहा है। जहां देखो वहां ऑफर, तो हम भी ले आएं हैं आपके लिए एक और डील। जी हां, एक और बेहतरीन शानदार डील

    ऑफर्स का सीजन चल रहा है। जहां देखो वहां ऑफर, तो हम भी ले आएं हैं आपके लिए एक और डील। जी हां, एक और बेहतरीन शानदार डील। दरअसल, सैमसंग का 40 इंच का फुल एचडी एलईडी टीवी महज 25990 रुपये में मिल रहा है। क्या हुआ? अरे सही सुना आपने सिर्फ 25990 रुपये में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung 40J5000 40 inches Full HD led TV की वास्तविक कीमत 47800 रुपये है जिसपर करीब 46 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानि पूरे 21810 रुपये का डिस्काउंट।

    पढ़े, यह क्या! मात्र 114 रुपये में मिल रहे आईफोन के 2300 रुपये की कीमत के ईयरफोन

    कैसे लें ऑफर का मजा?

    1. इसके लिए आपको Shopclues शॉपिंग साइट पर जाना होगा।

    2. इसके बाद आपको Samsung 40J5000 40 inches Full HD led TV टाइप करना होगा।

    3. आपके सामने जो पहला ऑफर होगा उसपर क्लिक करें।

    4. इसके बाद आप यहां से टीवी को ऑर्डर कर सकते हैं। इसके साथ ही आप नीचे दिए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं। जिससे आप सीधे ऑफर वाले पेज पर पहुंच जाएंगे।

    http://www.shopclues.com/samsung-40j5000-40-inches-full-hd-led-tv.html

    आपको बता दें कि ऑफर में एक कूपन कोड भी दिया होगा जिसे इस्तेमाल करने से ही आपको ये ऑफर मिल पाएगा। ये कूपन कोड है SCBSDTR1

    तो जल्दी कीजिए और लाभ उठाइए एक शानदार ऑफर का।