Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हैं बेस्ट शॉपिंग डील्स के लिए भारत की टॉप 5 कूपन साइट्स, मुफ्त में बचाएं पैसे

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jul 2017 04:23 PM (IST)

    भारत के कुछ ऐसे कूपन साइट्स के बारे में जानकारी देंगे जो आपके मनपसंद चीजों पर बेस्ट डील ऑफर करते हैं

    यह हैं बेस्ट शॉपिंग डील्स के लिए भारत की टॉप 5 कूपन साइट्स, मुफ्त में बचाएं पैसे

    नई दिल्ली (जेएनएन)। ऑनलाइन शॉपिंग करना सभी को पसंद है। आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठ के अपने मनपसंद की चीजें ऑनलाइन देख और खरीद सकते हैं। हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग में आप बारगेनिंग नहीं कर सकते और न ही बेस्ट डील का चुनाव कर सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग में आप घर बैठे पसंदीदा चीज को खरीद सकते हैं। जो कि आपको बाहर से कम कीमत में खरीदने को मिलती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा ऑनलाइन आपको कुछ ऐसी कूपन वेबसाइटों की लिस्ट मिल जाएगी जहा आप अपने पसंद की चीज को बेस्ट डील में पा सकते हैं। ये साइट्स ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ शॉपिंग सौदों और सस्ते दामों की पेशकश करती हैं। आप अपने पसंदीदा आइटम पर शानदार डील पा सकते हैं। तो आइये जानते है भारत के कुछ ऐसे कूपन साइट्स के बारे में जो आपको आपके मनपसंद चीजों पर बेस्ट डील ऑफर करते हैं

    MyTokri.com

    माईटोकरी डॉट कॉम भारत का शीर्ष कूपन साइट है जो ऑनलाइन शॉपर्स की पेशकश करता है। इस साइट के जरिये आप शॉपिंग कर कूपन भी पा सकते हैं। इस वेबसाइट के मोबाइल एप को भी आप डाउनलोड कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर कई लोग रोज वि‍जि‍ट करते हैं और वह शैम्पूड, मूवी टि‍कट बुकिंग, कॉफी, टोस्ट र ओवन, फ्री कॉलिंग पैक्सऔ और ट्रैवलिंग के लि‍ए कई ऑफर्स और डील्सक का का फायदा उठाते हैं।

    Image result for MyTokri.com

    Free ka maal

    फ्री का माल वेबसाइट कोई नया नाम नहीं है लेकि‍न इसे केवल बेहतरीन डील्सब और ऑफर्स को आसानी से ढूंढने के लि‍ए जाना जाता है। इस वेबसाइट पर रीचार्ज कूपन फूड संबंधि‍त चीजें, ब्यूीटी प्रोडक्ट्सज, मोबाइल ऐप्लीजकेशन के अलावा दूसरी रोजाना इस्तेंमाल होने वाले प्रोडक्ट्सऔ के लि‍ए कई डील्सर दि‍खते हैं।

    Reward me

    इस वेबसाइट पर होम आइटम्स‍ संबंधि‍त प्रोडक्ट के अलावा ब्यूकटी और फैमि‍ली संबंधि‍त प्रोडक्ट्स मि‍ल सकते हैं। यहां ऐसे प्रोडक्ट्सा मि‍ल सकते हैं जि‍नकी जरूरत सबको रहती है। यहां महि‍लाओं और उनके बच्चोंक के लि‍ए सभी टॉप ब्रांडेड प्रोडक्ट्सि मि‍ल सकते हैं। यहां महि‍लाओं और उनके बच्चों् के लि‍ए सभी टॉप ब्रांडेड प्रोडक्ट्स मि‍ल सकते हैं।

    CouponDekho

    अगर आपको यह जानकारी लेनी है कि किस ऑनलाइन वेबसाइट से शॉपिंग करना आपके लिए सस्ताप है तो इसके लिए आप ‘कूपन देखो डॉट कॉम’ पर जा सकते हैं। यह वेबसाइट आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर चल रहे ढेर सारे नए ऑफर्स और स्कीडम्स की जानकारी देती है। इसके जरिए आप ऑनलाइन शॉपिंग पर 10 से 30 फीसदी तक पैसा बचा सकते हैं।

    cuponation

    Groupon.in

    ‘ग्रुपऑन डॉट इन’ आपको अपने शहर के मुताबिक लोकल स्टोैर्स पर चल रहे ऑफर्स और स्कीोम की जानकारी देता है। यहां आपको अलग-अलग कैटिगिरीज की डील्स के बारे में जानकारी मिलेगी। इस वेबसाइट पर ज्या।दातर लिमिटेड टाइम तक के लिए ऑफर वैलिड होते हैं। इस वेबसाइट पर ज्यारदातर लिमिटेड टाइम तक के लिए ऑफर वैलिड होते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    प्री GST सेल : अब तक के बेस्ट DSLR कैमरों पर मिल रहा बिग डिस्काउंट

    GST से पहले इन 8 गैजेट्स पर मिल रहा 70 हजार रुपये तक डिस्काउंट

    शाओमी यूजर्स के लिए रिलायंस जियो दे रहा है 30 GB एक्स्ट्रा डाटा

    comedy show banner
    comedy show banner