Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    धमाकेदार ऑफर! यहां मिल रहा 1 महीने के लिए फ्री इंटरनेट डाटा, मैसेज और कॉलिंग

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2016 01:07 PM (IST)

    ओलंपिक का सीजन आने वाला है। अगला ओलंपिक गेम रूस के रियो में होने वाल है। इस दौरान टी-मोबाइल के यूजर्स को धमाकेदार ऑफर मिलने वाला है

    ओलंपिक का सीजन आने वाला है। अगला ओलंपिक गेम रियो में होने वाला है। इस दौरान टी-मोबाइल के यूजर्स को धमाकेदार ऑफर मिलने वाला है। क्या आप जानना चाहते हैं कि ये ऑफर क्या है।

    पढ़े, दुनिया की सबसे बड़ी पायरेसी साइट किकएस टॉरंट्स बंद

    दरअसल, रियो ओलंपिक के दौरान जो यूजर्स वहां मौजूद होंगे, उन्हें फ्री इंटरनेट डाटा, फ्री मैसेज और फ्री कॉलिंग दी जाएंगी। ये ऑफर केवल उन लोगों के लिए हैं जिनके पास टी-मोबाइल है। आपको बता दें कि अगर आप भी अगस्त में रियो जाने वाले हैं तो आप वहां जाकर my monthly plan लें सकते हैं (आपके पास टी-मोबाइल होना चाहिए)

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि टी-मोबाइल यूजर्स को अगस्त में ओलंपिक के दौरान फ्री अनलिमिटेड एलटीई डाटा मिलेगा। प्राप्त खबरों की मानें तो 1 लाख अमेरिकन्स रियो जाने की तैयारी में हैं। इसके अलावा टी-मोबाइल कंपनी गेम में भाग लेने वाले एथलिट्स के परिवार को Samsung Galaxy S7 edge भी देगी।

    पढ़े, अरे वाह! महज 49 रुपये मे मिल रहे हैं बजाज विक्रांत बाइक के साथ ढेर सारे गिफ्ट वाउचर्स

    देखा जाए तो टी-मोबाइल का ये ऑफर काफी अच्छा है। माना जा रहा है कि इस ऑफर के चलते रियो ओलंपिक में इस बार काफी लोगों का आगमन होने वाला है।