Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rcom लाया धमाकेदार प्लान, मात्र 148 रुपये में मिलेगा 70 GB 4G डाटा

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Tue, 02 May 2017 11:07 AM (IST)

    कंपनी 148 रुपये में 70 दिनों के लिए 70 GB 4G डाटा दे रही है। यानी 70 दिनों तक हर दिन यूजर्स को 1 GB डाटा मिलेगा ...और पढ़ें

    Hero Image
    Rcom लाया धमाकेदार प्लान, मात्र 148 रुपये में मिलेगा 70 GB 4G डाटा

    नई दिल्ली (जेएनएन)। जियो के ऑफर्स के बाद सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने नए-नए ऑफर्स पेश कर रही हैं। वहीं, अनिल अम्बानी की स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन ने भी अपने ग्राहकों के लिए नए टैरिफ प्लान जारी किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 148 रुपये में 70 दिनों के लिए 70 GB 4G डाटा दे रही है। यानी 70 दिनों तक हर दिन यूजर को 1 GB डाटा दिया जाएगा। हालांकि, यह प्लान केवल तेलंगाना और आंध्रप्रदेश सर्कल के लिए ही जारी किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने जारी किए दो अन्य प्लान: 

    इस प्लान के अलावा कंपनी ने और भी कुछ प्लान पेश किए हैं। कंपनी ने 54 और 61 रुपये के प्लान जारी किए हैॆ। 54 रुपये के प्लान में यूजर को रोज 1 GB 4G डाटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर को रिलायंस से रिलायंस कॉलिंग 10 पैसे प्रति मिनट जबकि STD कॉलिंग 25 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा।

    हालांकि, 61 रुपये वाले प्लान के साथ भी 1 GB हर दिन डाटा मिलेगा, लेकिन इस प्लान की कॉलिंग दर में बदलाव किया गया है। इसमें रिलायंस से रिलायंस 6 सेकेंड बात करने पर 1 पैसा कटेगा, वहीं दूसरे नेटवर्क पर 6 सेकेंड बात करने पर 1 पैसा चार्ज कटेगा। आपको बता दें कि ये सभी रिचार्ज FRC यानि फर्स्ट रिचार्ज कूपन हैं। FRC प्लान के तहत ये सभी ऑफर नए यूजर को पहली बार रिचार्ज करने पर ही मिलेंगे।

    यह भी पढ़ें:

    मोटो जी5 प्लस फ्लिपकार्ट से महज 999 रुपये में खरीदने का मौका, मिल रहा है 16000 रुपये तक का ऑफर

    नोकिया 3310 की कीमत से उठा पर्दा, जानें किस देश में होगी कितनी कीमत

    एप्पल जल्द ही भारत में खोलेगा अपना पहला ऑनलाइन स्टोर