Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक पिज्जा की कीमत पर यहां मिल रहा फोन, बैटरी के मामले में महंगे फोन्स की भी कर देंगे छुट्टी

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 05 Nov 2016 12:00 PM (IST)

    स्मार्टफोन्स का दौर चल रहा है। दमदार बैटरी और बेहतर फीचर्स के साथ फोन्स काफी पॉपुलर हो रहे हैं। लेकिन आज भी फीचर फोन अपनी जगह बेस्ट ऑप्शन माने जाते हैं

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स का दौर चल रहा है। दमदार बैटरी और बेहतर फीचर्स के साथ फोन्स काफी पॉपुलर हो रहे हैं। लेकिन आज भी फीचर फोन अपनी जगह बेस्ट ऑप्शन माने जाते हैं। ये तो जाहिर है कि महंगे से महंगा फोन भी आपकी बैटरी की जरुरत को पूरा नहीं कर पाता है। इसी के चलते हम आपके लिए टॉप 10 फीचर फोन्स के ऑप्शन लाएं हैं जो बैटरी के लिहाज से काफी दमदार हैं। इन फीचर फोन्स पर 10 से 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। जिसके बाद ये फोन महज 300 रुपये से 500 रुपये के बीच खरीदे जा सकते हैं। ये ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग साइट shopclues पर दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Melbon X2
    कीमत- 333 रुपये

    2. Zeal X2 Feature Phone (Dual Sim)
    कीमत- 449 रुपये

    3. ADCOM 121 dual sim mobile phone
    कीमत- 449 रुपये

    4. ADCOM Freedom X6 Dual SIM Mobile Phone
    कीमत- 469 रुपये

    5. ADCOM 101 dual sim mobile phone
    कीमत- 499 रुपये

    6. I KALL 1.8 INCH DUAL SIM MULTIMEDIA PHONE WITH FM BLUETOOTH
    कीमत- 499 रुपये

    7. IKall K11 Multimedia Mobile With Manufacturer Warranty
    कीमत- 429 रुपये

    8. Melbon Dude02
    कीमत- 469 रुपये

    9. Mido D19 1.8 inch Multimedia Phone
    कीमत- 479 रुपये

    10. Iplus - i4 mobile
    कीमत- 500 रुपये

    इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग साइट shopclues पर जाना होगा। फिर सर्च बार में फोन का नाम टाइप करना है। पेज ओपन होते ही जो पहला ऑफर आपके सामने आए उसपर क्लिक कर दें। यहां से आप फोन को खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि ये ऑफर स्टॉक खत्म होने तक ही उपलब्ध है।

    यह भी पढ़े,

    बंपर धामाका! इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है 23500 रुपये तक का डिस्काउंट

    दुनिया पहला टैंगो स्मार्टफोन लेनोवो फैब 2 प्रो बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें खासियत

    मोटो एम और लेनेवो वाइब पी2 होंगे 8 नवंबर को लांच