Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब Snapdeal पर 21,998 रुपये में उपलब्‍ध है OnePlus One 64GB

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 14 Sep 2015 10:44 AM (IST)

    नई दिल्‍ली। OnePlus का 2014 फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन OnePlus One अब Snapdeal पर 21,998 रुपये की कीमत पर उपलब्‍ध है। इससे पहले OnePlus One का 64GB वैरिएंट इसी कीमत पर Amazon पर उपलब्‍ध था।

    Hero Image

    नई दिल्ली। OnePlus का 2014 फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus One अब Snapdeal पर 21,998 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। OnePlus One का 64GB वैरिएंट इसी कीमत पर Amazon पर उपलब्ध था।

    ‘सीमित समय’ के लिए ओपन सेल के जरिए उपलब्ध होगा OnePlus 2 स्मार्टफोन

    यहां तक कि इसका सक्सेसर मार्केट में आ गया होगा लेकिन एडवांस हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर की वजह से OnePlus One की पकड़ अभी भी भारत में बनी हुई है।

    OnePlus One में 5.5 इंच का full HD डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से लैस है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रगन 801 प्रोसेसर, 3GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज डाला गया है।

    OnePlus 2 इनवाइट का है इंतजार... तो एयरटेल स्टोर जाएं

    इस हैंडसेट में डुअल LED फ्लैश के साथ 13MP का रियर व 5MP का फ्रंट कैमरा है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड लॉलीपॉप पर चलता है और इसमें 3100 mAh की बैटरी लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें