जल्दी करें! मात्र 1 रुपये में मिल रहा है Dell का लैपटॉप और पीसी
सुनकर आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन यह सच है! अब आप लैपटॉप और पीसी मात्र 1 रुपये में खरीद सकते है। जी हां, यह धमाकेदार ऑफर लाई है लैपटॉप और पीसी निर्माता कंपनी Dell.
सुनकर आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन यह सच है! अब आप लैपटॉप और पीसी मात्र 1 रुपये में खरीद सकते है। जी हां, यह धमाकेदार ऑफर लाई है लैपटॉप और पीसी निर्माता कंपनी Dell. इस ऑफर के तहत आप नया लैपटॉप और पीसी मात्र 1 रुपये में घर ले जा सकते है। कंपनी ने अपने इस ऑफर का नाम ‘back to school 2016’ रखा है और यह ऑफर 22 मार्च से 31 मई तक चलेगा।
पढ़े: हुर्रे! एपल वॉच की कीमत में हुई 5,000 रुपये की कटौती
इतना ही नहीं, कंपनी ने कहा है कि वह दो साल की EMI पर ब्याज भी नहीं लगाएंगी। कंपनी के अनुसार,”यह स्कीम इसलिए शुरू की गई है ताकि स्टूडेंट्स को कंप्यूटर के प्रति जागृत किया जा सकें और उसकी बिक्री भी बढ़ सकें “
1 रुपये में लैपटॉप या पीसी पाने के लिए ऐसे करें बुकिंग:
1.आपको लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदने के सात दिन के अंदर ही अंदर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
2.यह रजिस्ट्रेशन dellbacktoschooloffer.com की साइट पर किया जा सकता है।जो भी लैपटॉप या कंप्यूटर आप 31 मई 2016 को खरीदेंगे उनका रजिस्ट्रेशन 7 जून 2016 तक किया
जाना अनिवार्य है।
3.जैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन होगा, आपके पास एक अप्रूवल मेल आ जाएगा।
पढ़े: बिना इंटरनेट चलेगा ये एप, बुक कर सकेंगे टैक्सी
4.इस स्कीम के तहत यूजर Dell के अधिकृत आउटलेट या फिर compunindia.com से शॉपिंग कर सकते है।
5.कंपनी ने यह स्कीम 22 मार्च से 31मई तक के लिए चलाई है।
6. इस ऑफर के तहत उपभोक्ता 999 रुपये एक्स्ट्रा देकर 2 साल की ऑन साइट वारंटी भी ले सकते है।
गौरतलब है कि देशभर में Dell के किसी भी आउटलेट से इस ऑफर के तह लैपटॉप या पीसी खरीदा जा सकता है। बस खरीदारी के लिए एक हफ्ते के अंदर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।