Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुर्रे! एपल वॉच की कीमत में हुई 5,000 रुपये की कटौती

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Fri, 25 Mar 2016 11:35 AM (IST)

    अगर आपका मन था कि एपल वॉच खरीद लें, लेकिन इसके बढ़े दामों को देखकर घबरा रहे थे तो इस वॉच को खरीदने का अब आपके पास सुनहरा मौका है।प्राप्त खबरों के अनुसार, एपल वॉच की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की गई है।

    अगर आपका मन था कि एपल वॉच खरीद लें, लेकिन इसके बढ़े दामों को देखकर घबरा रहे थे तो इस वॉच को खरीदने का अब आपके पास सुनहरा मौका है।प्राप्त खबरों के अनुसार, एपल वॉच की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: 11 इंच का यह टैबलेट विशेष छूट में मिल रहा केवल 399 रुपये में

    एक मीडिया फर्म की रिपोर्ट के अनुसार, एपल ने केवल एपल वॉच स्पोर्ट के वैरिएंट की कीमत में ही कटौती की है। गौरतलब है कि भारतीय बाजार में यह डिवाइस 30,900 रुपये में मिल रही है,लेकिन दाम में कटौती के बाद यह 25,900 रुपये में उपलब्ध हो जाएगी।

    दरअसल कंपनी ने एपल वॉच को पिछले साल नवंबर में भारत में लांच किया था। यह डिवाइस कई वर्जन में उपलब्ध है- एपल वॉच स्पोर्ट 38एमएम मॉडल, कीमत 30,900 रुपये और एपल वॉच 42 एमएम मॉडल, कीमत 34,900 रुपये। खबरों के अनुसार 5000 रुपये की कटौती दोनों मॉडल पर हुई है।

    पढ़े: इस तरह सबके सामने हो जाएगा आपकी व्हाट्स एप चैट का खुलासा

    वैसे एपल वॉच के अन्य वैरिएंट की कीमत इस प्रकार है:
    1.एपल वॉच 38एमएम- कीमत 48,900 रुपये

    2.एपल वॉच 42एमएम- कीमत 48,900 रुपये

    3.एपल वॉच एडिशन 38एमए- कीमत 8,20,000 रुपये

    4.एपल वॉच 44एमएम- कीमत 9,90,000 रुपये