Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोसॉफ्ट का धमाकेदार ऑफर, Lumia 950 स्मार्टफोन मिल रहा है बिल्कुल फ्री

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Wed, 27 Apr 2016 01:00 PM (IST)

    माइक्रोसॉफ्ट बंद कर सकता है स्मार्टफोन का कारोबार, एक के साथ एक मुफ्त मिल रहा है लूमिया

    बेहतरीन सॉफ्टवेयर बनाने वाली दुनिया की नंबर 1 कंपनी माइक्रोसॉफ्ट स्मार्टफोन्स के मामले मंा पीछे खड़ी नजर आती है। इस कंपनी ने लूमिया को बाजार में नंबर 1 पोजिशन पर आने की उम्मीद से पेश किया था लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। अपने स्मार्टफोन्स को लेकर ये कंपनी लगातार घाटा झेल रही है और इसी के चलते माइक्रोसॉफ्ट अपने ग्राहकों के लिए एक ऑफर लेकर मार्केट में उतरी है। कंपनी लूमिया स्मार्टफोन फ्री में दे रही है। क्या हुआ कहीं इस ऑफर से इंप्रेस को नहीं हो गए आप। दरअसल, ये कोई ऑफर नहीं, बल्कि कंपनी की मार्केटिंग स्ट्रैटिजी है। अपने नुकसान को थोड़ा कम करने के लिए कंपनी ऑफर के नाम पर अपना एजेंडा सेट करने में लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, महज 30 मिनट के लिए अपने स्मार्टफोन को कीजिए स्विच ऑफ, होंगे ये फायदे

    आप भी इस ऑफर का लुत्फ उठा सकते हैं। अगर आप माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से Lumia 950XL खरीदते है तो उसके साथ आपको Lumia 950 बिल्कुल मुफ्त मिलेगा और वो भी अनलॉक्ड।

    कीमत:
    लूमिया 950XL 43601 रुपये का है और लूमिया 950 36,486 रुपये का है। ऐसे में अगर आप लूमिया 950XL को खरीदते हैं तो ये दोनों फोन आपको महज 43601 रुपये के ही पड़ेंगे। यानि आपको करीब 36000 का स्मार्टफोन बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। आपको बता दें कि Lumia 950 कंपनी का हाई एंड स्मार्टफोन है जिसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3GB रैम दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 20 MP रियर कैमरा दिया गया है।

    पढ़े, आप सोच भी नहीं सकते आपकी तस्वीरों का कैसे हो सकता है इस्तेमाल!

    इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि माइक्रोसॉफ्ट अपने स्मार्टफोन्स के बिजनेस को खत्म करने का प्लान कर रही है। इस ऑफर को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी अपने लूमिया स्मार्टफोन के बिजनेस को जल्द ही खत्म करने की तैयारी में है।