Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी रेडमी नोट 4 और नोट 4ए आज बिकेगा महज 1 रुपये में

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 06 Apr 2017 10:34 AM (IST)

    Mi Fan Festival के दौरान शाओमी अपने यूजर्स को कई शानदार ऑफर्स दे रही है

    शाओमी रेडमी नोट 4 और नोट 4ए आज बिकेगा महज 1 रुपये में

    नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपनी 7वीं सालगिरह के मौके पर Mi Fan Festival आयोजित किया है। इस दौरान कंपनी अपने यूजर्स को कई शानदार ऑफर्स दे रही है। साथ ही कंपनी का नया फोन रेडमी नोट 4ए का रोज गोल्ड वेरिएंट भी पेश किया जाएगा। इस वेरिएंट की बिक्री लिमिटेड स्टॉक के साथ 1 रुपये की फ्लैश सेल में की जाएगी। इसी के साथ 1 रुपये में Mi Band 2 और 10000 एमएएच का Mi Powerbank भी खरीदा जा सकता है। इन ऑफर्स का लाभ कंपनी की वेबसाइट और Mi Store एप के जरिए उठाया जा सकता है। यह सेल 10 बजे से शुरु हो चुकी है और 2 बजे तक चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन प्रोडेक्ट्स पर मिलेगा डिस्काउंट?

    आपको बता दें कि कंपनी की साइट से कुछ कूपन भी खरीदे जा सकते हैं, जो अलग-अलग एक्सेसरीज पर 50, 100, 200 और 500 रुपये का डिस्काउंट देंगे। इस दौरान Mi 5 को 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Mi प्रॉटेक्ट ऐक्सिडेंटल कवरेज प्लान को 200 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। इसके साथ ही Mi Max Prime को 0 फीसद ब्याज पर ईएमआई ऑप्शन के तहत खरीदा जा सकता है। Mi.com पर स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने से 5 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, कम से कम 5,000 रुपये की शॉपिंग करने पर 500 रुपये (अधिकतम) कैशबैक दिया जाएगा।

    आपको बता दें कि प्रो बंडल में Mi In-ear headphones Pro HD और 10000 एमएएच पावरबैंक को 3,498 रुपये में खरीदने का शानदार मौका दिया जा रहा है। इन बंडल के साथ ही आखिर में एक फिटनस बंडल भी है, जिसमें Mi Band 2 और Mi Capsule इयरफोन्स को 2,598 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें,

    इन टॉप 5 स्मार्टफोन्स में है 6 जीबी रैम के साथ Long बैटरी Life, जानें विस्तार से

    कम बजट में चाहिए दमदार फीचर्स से लैस Laptop, 13000 रुपये से शुरु इन ऑप्शन्स पर डालें एक नजर

    रिलायंस जियो प्राइम मेंबर्स को इस रीचार्ज पैक पर मिल रहा है 100 जीबी मुफ्त डाटा