Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरे वाह! ओला कैब कीजिए बुक तो फ्री में मिलेगा लेनोवो वाइब के5 नोट स्मार्टफोन

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2016 01:30 PM (IST)

    फ्लिपकार्ट ने Ola Prime cab कैब के साथ मिलकर एक समझौता किया है। जिसके तहत Ola में सवारी करने वाले यूजर्स को Lenovo Vibe K5 Note फ्री में इस्तेमाल करने के लिए दिया जाएगा

    फ्लिपकार्ट ने Ola Prime cab कैब के साथ मिलकर एक समझौता किया है। जिसके तहत Ola में सवारी करने वाले यूजर्स को Lenovo Vibe K5 Note फ्री में इस्तेमाल करने के लिए दिया जाएगा। आपको बता दें कि 3 अगस्त से ये फोन सेल के जरिए फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। लेनोकंपनी ने Ola Prime cab के निवेदन पर इसे लोगों को इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध कराने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये अवसर उन तमाम यूजर्स के लिए हैं जो Lenovo के स्मार्टफोन्स को पसंद करते हैं। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और चेन्नई में यूजर्स को राइड के दौरान ये फोन इस्तेमाल करने के लिए दिया जाएगा। इसके लिए यूजर्स को VR-RIDE की कैटेगरी अनलॉक करनी होगी।

    कैसे करें VR-RIDE कैटेगरी को अनलॉक?

    1. इसके लिए यूजर्स को 1 और 2 अगस्त को Ola कैब बुक करनी होगी जिससे आप इस कैटेगरी को अनलॉक कर सकते हैं।

    2. अगर आप 1 और 2 अगस्त को Ola कैब बुक नहीं कर पाते हैं तो आप 3 और 4 अगस्त को भी कैब बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको Ola एप के जरिए Ola Prime ride को बुक करना होगा।

    3. बाद में कैब बुक करने वाले यूजर्स के लिए भी एक और कैटेगरी अनलॉक हो जाएगी।

    4. कैटेगरी को यूजर्स 5 और 6 अगस्त को अनलॉक कर सकते हैं जिसमें उन्हें Vibe K5 Note इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।

    5. आपको बता दें कि इस कैटेगरी के लिए अप्लाई करने का समय सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक का है।

    फ्लिपकार्ट के अधिकारी अजय यादव ने बताया है कि यूजर्स को Vibe K5 Note के साथ Lenovo AntVR हैडसेट भी इस्तेमाल करने के लिए दिया जाएगा। जिससे वो एक नए एक्सपीरियंस को अनुभव कर पाएंगे। तो वहीं, Ola के अधिकारी रघुवेश स्वरूप ने बताया कि VR-RIDE कैटेगरी के जरिए Vibe K5 Note को सबसे पहले Ola के कस्टमर्स इस्तेमाल कर पाएंगे।

    यह भी पढ़े:

    इस आदमी ने बिना पैराशूट लगाई 25000 फीट की ऊंचाई से छलांग

    खुशखबरी! इस स्मार्टफोन पर हुई 3000 रुपये की कटौती

    घर बैठे ऐसे अपने नॉर्मल टीवी को बदलें स्मार्ट टीवी में