Move to Jagran APP

कम बजट में ये हैं टॉप 8 बेहतरीन Laptops, कीमत 15000 रुपये से भी कम

आप एक मिड-रेंज स्मार्टफोन की कीमत में लैपटॉप खरीद सकते हैं। इस कीमत पर ज्यादा ऑप्शन तो उपलब्ध नहीं हैं, मगर कुछ हैं जिन्हें खरीदने पर आप विचार कर सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Thu, 16 Feb 2017 09:11 AM (IST)Updated: Sat, 18 Feb 2017 10:00 AM (IST)
कम बजट में ये हैं टॉप 8 बेहतरीन Laptops, कीमत 15000 रुपये से भी कम
कम बजट में ये हैं टॉप 8 बेहतरीन Laptops, कीमत 15000 रुपये से भी कम

नई दिल्ली। लैपटॉप एक ऐसा साधन है, जिस कहीं भी ले जाया जा सकता है। चाहें आप कार में हो या फ्लाइट में, आप कहीं भी लैपटॉप पर काम कर सकते हैं। लेकिन हर कोई महंगा लैपटॉप अफोर्ड नहीं कर सकता है। अगर आप लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं और बजट बहुत कम है, तो कई ऐसे लैपटॉप्स भी मार्किट में हैं, जिनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है। जी हां, आप एक मिड-रेंज स्मार्टफोन की कीमत में लैपटॉप खरीद सकते हैं। इस कीमत पर ज्यादा ऑप्शन तो उपलब्ध नहीं हैं, मगर कुछ हैं जिन्हें खरीदने पर आप विचार कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही लैपटॉप्स के ऑप्शन बताने जा रहे हैं।

loksabha election banner

RDP ThinBook, कीमत- 9,999 रुपये: यह विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह लैपटॉप इंटेल ऐटम x5-Z8300 प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे बढ़ाया जा सकता है। इसमें 10000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Lenovo IdeaPad 100S, कीमत- 14,999 रुपये: यह विंडोज 10 पर काम करता है। इसमें 11.6 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इंटेल ऐटम प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस इस लैपटॉप में 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस लैपटॉप में 2-cell 39Whr बैटरी दी गई है।

iBall Exemplaire CompBook, कीमत- 13,999 रुपये: 14 इंच के एचडी डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप में इंटेल ऐटम प्रोसेसर के साथ 2जीबी रैम दी गई है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। विंडोज 10 पर काम करने वाले इस लैपटॉप में 10000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Micromax Canvas LT666 LapTab, कीमत- 14,999 रुपये: माइक्रोमैक्स का यह लैपटॉप विंडोज 10 पर काम करता है। इसमें 10.1 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसमें 4th जेनरेशन का ऐटम प्रोसेसर है, जिसके साथ 2जीबी रैम दी गई है। इसकी स्टोरेज 32 जीबी है। इसमें 2 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Micromax Canvas L1161 LapBook, कीमत- 13,999 रुपये: माइक्रोमैक्स कैनवस L1161विंडोज 10 पर काम करता है। इसमे 11.6-इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह इंटेल ऐटम क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

iBall Excelance CompBook, कीमत- 9,999 रुपये: यह विंडोज 10 वाला भारत का सबसे सस्ता लैपटॉप है। इसमें 11.6 इंच का एचडी डिस्प्ले है। यह लैपटॉप इंटेल ऐटम Z3735F क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे बढ़ाया जा सकता है। इसमें 10000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Acer One 10 S1002-15XR, कीमत- 14,990 रुपये: इसमें एसर वन10 S1002 में रोटेशनल डिस्प्ले दिया गया है। यह विंडोज 8.1 पर काम करता है। इसे विंडोज 10 में अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें 10.1-इंच का WXGA डिस्प्ले, इंटेल ऐटम Z3735F क्वॉड-कोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 8400 एमएएच बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Moto G5 स्मार्टफोन की कीमत हो सकती है Moto G4 से भी कम, MWC 2017 में हो सकता है लॉन्च

यह देश करता है सबसे ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग, अमेरिका और जर्मनी को पछाड़ बना नंबर 1

Sony के नया स्मार्टफोन Pikachu की स्पेसिफिकेशन्स हुईं लीक, 21MP कैमरा के साथ एंड्रायड नॉगट पर करेगा काम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.