Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस टू-इन-वन लैपटॉप पर मिल रही है 8500 रुपये की छूट, जबरदस्त हैं फीचर

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jan 2016 11:19 AM (IST)

    ई-कॉमर्स साइट्स फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और अमेजन पर सेल लगी हुई है। कई कंपनियों के लैपटॉप बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं

    यदि आप टू-इन-वन लैपटॉप यानी टैबलेट और लैपटॉप का मिलाजुला रूप बड़े डिस्काउंट के साथ लेना चाहते हैं तो यही मौका है। ई-कॉमर्स साइट्स फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और अमेजन पर सेल लगी हुई है। कई कंपनियों के लैपटॉप बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। इनमें से आईबॉल का स्लाइड डब्लूक्यू149आर टू-इन-वन लैपटॉप भी है जिस पर 37 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें, वैलेंटाइन डे की आहट, Nexus 5X व 6P की कीमत में कटौती

    8560 रुपये का मिल रहा है डिस्काउंट
    आईबॉल के इस टू-इन-वन लैपटॉप की मार्केट प्राइस 22999 रुपये है, लेकिन इस पर अभी 27 फीसदी की छूट मिल रही है। इस डिस्काउंट के बाद यह लैपटॉप महज 14439 रुपये में मिल रहा है।
    ये हैं खास फीचर्स
    - 10.1 इंच की डिस्पले स्क्रीन
    - 1.33 ghz इंटेल अटॉम 3735एफ प्रोसेसर
    - 2 जीबी डीडीआर3 रैम
    - 32 जीबी इंटरनल मैमोरी
    - विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम

    comedy show banner
    comedy show banner