Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईफोन एक्स को टक्कर देने हुआवे लॉन्च करेगा AI आधारित स्मार्टफोन

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 20 Sep 2017 07:30 PM (IST)

    आईफोन एक्स के फेशियल रेक्गनिशिन फीचर को कड़ी टक्कर देने ये फोन जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है

    आईफोन एक्स को टक्कर देने हुआवे लॉन्च करेगा AI आधारित स्मार्टफोन

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया है। इसमें बताया गया है कि फेसबुक एप्पल इवेंट के दौरान आईफोन एक्स का फेशियल रेक्गनिशिन फीचर दो बार असफल हुआ। ऐसे में यूजर्स को असली AI स्मार्टफोन क्या होता है इसका पता 16 अक्टूबर को चल जाएगा। खबरों की मानें तो कंपनी इस दिन Mate 10 और Mate 10 Pro फैबलेट लॉन्च कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईफोन और सैमसंग को देंगे कड़ी टक्कर:

    Mate 10 और Mate 10 Pro फैबलेट आईफोन एक्स के साथ-साथ सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 और एलजी वी30 को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। ये दोनों डिवाइसेज कीरीन 970 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है। इनमें इन-बिल्ट AI कंप्यूटिंग क्षमता होगी। आपको बता दें कि AI प्लेटफॉर्म न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) पर काम करता है। यह एक ऐसा हार्डवेयर है जो न्यूरल नेटवर्क को आसानी से काम करने में मदद करता है।

    ये हो सकते हैं Huawei Mate 10 and Mate 10 Pro के फीचर्स:

    लीक के मुताबिक, कंपनी मेट 10 प्रो को बेजल-लेस डिस्प्ले के साथ लॉन्च करेगी, जो एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करेगा। इसके साथ ही फोन में ड्यूल कैमरा को सपोर्ट देने के लिए कैमरा स्ट्रीप नहीं दी होगी। यह वर्टिकल ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। यह डिवाइस किरीन 970 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाएगा। यह 6 जीबी रैम और 4000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

    ये सभी फीचर्स लीक के मुताबिक बताए गए हैं। ऐसे में जब तक कंपनी Mate 10 and Mate 10 Pro के फीचर्स के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं करती है तब तक फीचर्स की पुष्टि करना सही नहीं होगा।

    यह भी पढ़ें:

    इस फेस्टिव सीजन बनें स्मार्ट, 12000 रुपये से कम कीमत में डिस्काउंट के साथ लें ये HD LED टीवी

    जियोफाइ हॉटस्पॉट पर हुआ 50 प्रतिशत का प्राइस कट, एयरटेल डोंगल पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट

    सोनी और सैमसंग के स्मार्टफोन्स की कीमत में हुआ Price cut
     

    comedy show banner
    comedy show banner