Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9000 रु का सैमसंग फोन मिल रहा 7000 रु में, बजट स्मार्टफोन्स पर मिल रहा अतिरिक्त डिस्काउंट

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Mon, 04 Sep 2017 12:27 PM (IST)

    यहां इस रिपोर्ट में हम आपके लिए ऑनलाइन मिल रहे कुछ डिस्काउंट और ऑफर्स की जानकारी लेकर आए हैं

    9000 रु का सैमसंग फोन मिल रहा 7000 रु में, बजट स्मार्टफोन्स पर मिल रहा अतिरिक्त डिस्काउंट

    नई दिल्ली(जेएनएन)| ई कॉमर्स साइट्स पर अब डिस्काउंट या ऑफर के लिए किसी त्यौहार विशेष तक रुकना नहीं पड़ता। यही कारण है कि अब लोग रिटेल से कम और ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा करने लगे हैं। स्मार्टफोन्स हो या टीवी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेज सभी पर कुछ न कुछ ऑफर तो मिल ही जाते हैं। ऐसे में अगर आपका प्लान स्मार्टफोन लेने का है तो हम आपके लिए ऑनलाइन मिल रहे कुछ डिस्काउंट और ऑफर्स की जानकारी लेकर आए हैं। इससे आपको कौन-सा फोन बेहतर कीमत में मिलेगा, इसकी जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7000 रु से कम कीमत के फोन्स पर 2000 रु का डिस्काउंट

    अगर बजट स्मार्टफोन्स पर भी आपको डिस्काउंट मिल जाए तो कितना अच्छा हो जाए| अक्सर लोग महंगे स्मार्टफोन्स पर ही ऑफर या डिस्काउंट ढूंढ़ते हैं, ताकि फोन बजट में आ सके| पर यहाँ हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ आपको बजट स्मार्टफोन पर ही 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा| जानने के लिए इन ऑफर्स पर डालें एक नजर:

    Sansui Horizon 1
    कीमत- 4599 रुपये

    डिस्काउंट के बाद - 3899 रुपये

    Image result for Sansui Horizon 1

    डिस्प्ले: 4.5 इंच का FWVGA डिस्प्ले
    प्रोसेसर: 1.3GZh क्वाड कोर SC9832
    रैम: 1GB
    इंटरनल स्टोरेज: 8GB
    कैमरा : 5MP रियर और 3.2MP का फ्रंट कैमरा
    बैटरी: 2000 mAh

    सैमसंग गैलेक्सी On5 गोल्ड
    कीमत: 8990 रुपये
    डिस्काउंट के बाद: 6990 रुपये


    डिस्प्ले: 5 इंच एचडी डिस्प्ले
    प्रोसेसर: Exynos 3475 क्वैड कोर 1.3GHz
    रैम: 1.5GB
    इंटरनल स्टोरेज: 8GB
    कैमरा : 8MP रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा
    बैटरी: 2600 mAh

    पैनासोनिक P77
    कीमत: 6999 रुपये
    डिस्काउंट के बाद: 5299 रुपये

    Image result for panasonic p77

    डिस्प्ले: 5 इंच एचडी डिस्प्ले
    प्रोसेसर: मीडियाटेक MTK6735P क्वैड कोर 1 GHz
    रैम: 1GB
    इंटरनल स्टोरेज: 16GB
    कैमरा : 8MP रियर और 2MP का फ्रंट कैमरा
    बैटरी: 2000 mAh

    माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट 2
    कीमत: 7499 रुपये
    डिस्काउंट के बाद : 5999 रुपये

    डिस्प्ले: 5 इंच एचडी डिस्प्ले
    प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रगन ओक्टा कोर 615 1.5GHz
    रैम: 2GB
    इंटरनल स्टोरेज: 16GB
    कैमरा : 13MP रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा
    बैटरी: 2260 mAh

    स्वाइप Elite 4G
    कीमत: 4999 रुपये
    डिस्काउंट के बाद: 3999 रुपये

    Image result for swipe elite 4g

    डिस्प्ले: 5 इंच FWVGA डिस्प्ले
    प्रोसेसर: ARM कोर्टेक्स A7 क्वैड कोर 1.3 GHz
    रैम: 1GB
    इंटरनल स्टोरेज: 8GB
    कैमरा : 8MP रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा
    बैटरी: 2500 mAh

    तो यह कुछ फोन्स की लिस्ट थी, जिसमे से आप अपनी पसंद के फोन का चुनाव कर सकते हैं| इसी के साथ कम कीमत वाले इन फोन्स पर अतिरिक्त डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    पासवर्ड जानकर भी कोई ओपन नहीं कर पाएगा आपका फोन लॉक, ये है ट्रिक

    बिना ट्रूकॉलर इस तरह पता करें किसी भी नंबर की लोकेशन

    स्पैम व जंक Emails से हो गए हैं परेशान, इस तरह करें एक साथ ब्लॉक