Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर बैठे ही यह गैजेट पानी से बना देगा ठंडी ठंडी बीयर!

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Sat, 11 Jun 2016 02:00 PM (IST)

    बीयर महंगी हुई तो क्या अब आप पानी से भी बीयर बना सकते है। जी हां ये बिल्कुल सच है! दरअसल बीयर के शौकीनों के लिए बाजार में एक ऐसा गैजेट आया है जो पानी से बीयर बना देगा।

    बीयर महंगी हुई तो क्या अब आप पानी से भी बीयर बना सकते है। जी हां ये बिल्कुल सच है! दरअसल बीयर के शौकीनों के लिए बाजार में एक ऐसा गैजेट आया है जो पानी से बीयर बना देगा। यह क्लाोसिक सोडास्ट्रीम गैजेट पानी से बीयर बनाएगा, इससे लोग घर बैठे ही कूल-कूल बीयर इंजॉय कर सकेंगे। उम्मीद है कि साल के अंत तक यह गैजेट विश्व के कई देशों में लांच हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: अब नहीं किसी इन्वाइट की जरुरत, एलईईको एलई 1एस मिलेगा रिटेल स्टोर्स पर

    बाजार में आएं इस क्लाेसिक सोडास्ट्री म गैजेट से आप घर बैठे पानी से बियर बना सकेंगे। आपको बस अपने पानी के टैप को घुमाना होगा और आपकी पसंदानुसार बीयर आपको मिल जाएगी। खास बात है कि इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। इस क्लागसिक सोडास्ट्री म गैजेट की बीयर किट से एक बार में करीब 3 लीटर पानी से बियर आसानी से बनाई जा सकती है। जिसमें करीब 4.5% एल्को हल होगा। यह बीयर बाजार में आने वाली बियर जैसी टेस्टीै होती है।

    गौरतलब है कि इस गैजेट्स से लोगों के पैसे और टाइम दोनों की बचत होगी और घर पर आसानी से उपलब्धह हो जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner