Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्दी कीजिए! अमेजन इंडिया पर सेल के तहत मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जानें किस प्रोडेक्ट पर है कितनी छूट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2016 10:10 AM (IST)

    हम जानते हैं कि जो खबर हम आपको देने जा रहे हैं उसे जानकर आपको बेहद खुशी होगी। दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजन इंडिया पर 48 घंटों की सेल गुरुवार से शुरु हो गई है

    हम जानते हैं कि जो खबर हम आपको देने जा रहे हैं उसे जानकर आपको बेहद खुशी होगी। दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजन इंडिया पर 48 घंटों की सेल गुरुवार से शुरु हो गई है। इस दौरान स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडेक्ट्स पर भारी छूट मिल रही है। आपको बता दें कि ये सेल आज रात 11 बजकर 59 मिनट तक चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो चलिए आपक बताते हैं कि किन-किन गैजेट्स पर ऑफर चल रहा है।

    Lenovo vibe K4

    सेल के तहत आप इस हैंडसेट को 10999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ ग्राहक महज 699 रुपये का एंट वीआर हैडसेट भी खरीद पाएंगे। प्राप्त खबरों की मानें तो अगर ग्राहक वाइब के4 नोट और एंट वीआर हेडसेट को एक ही कार्ट में खरीदते हैं तो उन्हें 600 रुपये का अमेजन गिफ्ट कार्ड भी दिया जाएगा।

    पढ़े, 31900 रुपये वाला सैमसंग का यह फोन मिल रहा है महज 13490 रुपये में

    Coolpad note 3

    8499 रुपये की कीमत वाला कूलपैड नोट 3 सेल के दौरान 7999 रुपये में उपलब्ध है।

    Intex aqua star

    इंटेक्स एक्वा स्टार 4जी स्मार्टफोन 4599 रुपये में खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि इसे 6499 रुपये में लांच किया गया था।

    Micromax HD ready LED TV

    इस टीवी को 17000 रुपये में लांच किया गया था जो सेल के तहत 13640 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    Samsung Evo plus SD card (16 GB)

    ये एसडी कार्ड 299 रुपये में मिल रहा है।

    D-link (DSL-2750U) router

    आपको बता दें कि ये राउटर 1619 में सेल के तहत खरीदा जा सकता है।

    वहीं, इन सबके अलावा अगर आप ट्रांजेक्शन के लिए स्टेंडर्ड चार्टर्ड का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको हर खरीददारी पर 10 फीसदी की छूट दी जाएगी।