Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31900 रुपये वाला सैमसंग का यह फोन मिल रहा है महज 13490 रुपये में

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2016 01:18 PM (IST)

    सैमसंग के स्मार्टफोन्स यूजर्स को काफी पसंद आते है और Galaxy Note सीरिज को तो लोगों ने काफी पसंद किया था

    सैमसंग के स्मार्टफोन्स यूजर्स को काफी पसंद आते है और Galaxy Note सीरिज को तो लोगों ने काफी पसंद किया था। हो सकता है कि आप भी Galaxy Note के किसी स्मार्टफोन को लेना चाहते हों। हम जानते हैं कि इन स्मार्टफोन्स की ज्यादा कीमत यूजर्स को फोन लेने से रोक देती है। हम आपकी इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए लाएं हैं एक बेहतरीन ऑफर जिसे सुनकर आप खुश हो जाएंगे। सैमसंग का Galaxy Note 4 महज 13490 रुपये में खरीदा जा सकता है जी हां, महज 13490 रुपये में। आपको बता दें कि इसकी असली कीमत 31900 रुपये है। इसका मतलब इस फोन पर आपको 18000 रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। क्या हुआ यकीन नहीं हुआ, ये सच है। चलिए इस ऑफर की आपको विस्तृत जानकारी दे देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, जल्दी करें! इस फोन पर हुई 6000 रुपये की भारी भरकम कटौती, ऑफर लिमिटेड

    दरअसल, ये ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट पर चल रहा है। इसके तहत अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन से Galaxy Note 4 को एक्सचेंज करते हैं तो ये फोन आपको महज 13490 रुपये में मिलेगा।

    1- इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट पर जाना होगा। इसके बाद Samsung Galaxy Note 4 को सर्च कीजिए और पहले ही ऑप्शन को ओपन कीजिए। या फिर
    http://www.flipkart.com/samsung-galaxy-note-4/p/itmeyfhgu3ygqwph?pid=MOBEYAW2BT7MFW9Y&al=jYNKoEYb2GZIXaoHf9IiaMldugMWZuE7Qdj0IGOOVqvhztgns1jBpVsD4kz0%2FuhsbO4%2BoJkKoNU%3D&ref=L%3A-4123072286942280420&srno=p_1&otracker=from-search को सर्च बार में डाल कर साइट को खोल सकते हैं इससे आप सीधे उसी पेज पर आएंगे जहां ऑफर दिया गया है।

    2- इस पेज पर आपसे आपके पुराने स्मार्टफोन की जानकारी ली जाएगी। उस जानकारी को फिल कर दें।

    3- इसके बाद आप Buy Now पर क्लिक कर दें।

    4- इसके बाद आपका ऑर्डर प्लेस हो जाएगा जिसके बाद जो एड्रेस आपने दिया है उस एड्रेस पर आपका ब्रैंड न्यू Galaxy Note 4 डिलीवर कर दिया जाएगा और पुराना फोन आपसे ले लिया जाएगा।

    आपको बता दें कि आप इस ऑर्डर को कैश ऑन डिलीवरी या फिर कार्ड के द्वारा खरीद सकते हैं।

    नोट: ऑर्डर कंफर्म करने से पहले पिनकोड डालकर ये सुनिश्चित जरुर करें कि आपके एरिया में Exchange Offer संभव है या नहीं।

    Samsung Galaxy Note 4 की स्पेसिफिकेशन्स:

    5.7 इंच की सुपर एमोलेड टचस्क्रीन डिस्पले के साथ ये फोन एंड्रायड 4.4 किटकैट पर काम करता है। ये फोन 2.7 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इस फोन की मेमोरी को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है।

    -शिल्पा श्रीवास्तवा