Move to Jagran APP

अब आपकी जेब में भी हो सकता है एपल आईफोन, मिल रहा 17000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट

एपल आईफोन का शौक तो हर किसी का होता है लेकिन इसकी कीमत बहुत ज्यादा होती हैं। ऐसे में आम आदमी इस फोन को खरीदने के लिए सोच नहीं पाता

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Wed, 31 Aug 2016 12:23 PM (IST)Updated: Wed, 31 Aug 2016 12:28 PM (IST)
अब आपकी जेब में भी हो सकता है एपल आईफोन, मिल रहा 17000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट

नई दिल्ली (शिल्पा श्रीवास्तवा)। एपल आईफोन का शौक तो हर किसी का होता है लेकिन इसकी कीमत बहुत ज्यादा होती हैं। ऐसे में आम आदमी इस फोन को खरीदने के लिए सोच नहीं पाता। इसी के चलते हम आपके लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आए हैं जिसके जरिए आप आईफोन6एस 28 फीसदी ऑफ के साथ खरीद सकते हैं। इस फोन की वास्तविक कीमत 62,000 रुपये है जो डिस्काउंट के बाद 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

loksabha election banner

कैसे उठाएं ऑफर का लाभ?

1. इस फोन को ऑर्डर करने के लिए आपको infibeam साइट पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको सर्च बार में Apple iPhone 6S (16GB) Space Grey टाइप करना होगा। जो पहला ऑफर आएगा उसपर क्लिक कर दें।

3. इसके बाद आप यहां से इस फोन को ऑर्डर कर सकते हैं।

4- इसके अलावा आप http://www.infibeam.com/Mobiles/apple-iphone-6s/P-mobi-52685543939-cat-z.html#variantId=P-mobi-10065218069 इस लिंक पर भी जा सकते हैं। जिससे आप सीधे उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां ऑफर दिया गया है।

नोट: फोन ऑर्डर करने से पहले ऑफर के नियम-कानून ध्यान से पढ़ लें।

Apple iPhone 6S के फीचर्स:

इस फोन में 4.7 इंच की स्क्रीन दी गई है। ये फोन 1.84 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 एमपी का रियर और 5 एमपी का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1715 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। ये फोन आईओएस 9 पर काम करता है जिसे अपग्रेड भी किया जा सकता है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी भी दी गई है।

यह भी पढ़े,

अब फ्रीडम 251 स्मार्टफोन ले जाएं फ्री में

7 सितंबर को लांच हो सकता है एपल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस, कंपनी ने भेजे मीडिया इनवाइट

इन प्रोडेक्ट्स पर दिया जा रहा है 8500 रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.