Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रायड स्मार्टफोन से डिलीट हो गईं हैं पिक्चर्स, तो इस तरह आसानी से कर सकते हैं Recover

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Sun, 08 Jan 2017 01:00 PM (IST)

    स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करना तो हर किसी को पसंद होता है। हर कोई अपनी फोटोज को काफी संजो के रखता है

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करना तो हर किसी को पसंद होता है। हर कोई अपनी फोटोज को काफी संजो के रखता है। ऐसे में अगर कभी आपकी फोटोज गलती से डिलीट हो जाएं, तब आप क्या करते हैं? आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आप अपनी डिलीट हुई फोटोज को वापस पा सकते हैं। इस काम में आपकी मदद करेगा TunesBro DiskLab for Android डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर। इसकी मदद से आपके फोन से डिलीट हुई फोटोज वापस रिकवर की जा सकती हैं और वो भी महज 15 से 20 मिनट में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे रिकवर करें डिलीट हुई फोटोज?

    1. इसके लिए आपको अपने लैपटॉप या पीसी में TunesBro DiskLab for Android को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा।

    2. इसे ओपन करें। इसमें आपको 3 ऑप्शन दिए होंगे। पहला connect phone to PC, दूसरा Identify your device और तीसरा ready to scan होगा। सबसे पहले अपने एंड्रायड स्मार्टफोन को यूएसबी के जरिए अपने कंप्यूटर से कनेक्ट कर दें।

    3. इसके बाद फोन को सॉफ्टवेयर Identify करेगा। फिर आपको Start scan पर क्लिक करना होगा।

    4. फिर आपका फोन स्कैन होना शुरु हो जाएगा। ये आपके फोन की सभी फाइल्स को स्कैन करना शुरु कर देगा। इस प्रक्रिया में 5 से 10 मिनट लग सकते हैं।

    5. अब आपके सामने फाइल्स की लिस्ट आ जाएगी। इनमें से जो भी फाइल आप रिकवर करना चाहते हैं उसपर क्लिक कर दें।

    6. सभी रिकवर की गई फाइल्स आपके कंप्यूटर में ही सेव हो जाएंगी।

    ध्यान दें: TunesBro DiskLab for Android डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर को आप ट्रायल के तौर पर डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके बाद आप इसका पूरा वर्जन 49.95 डॉलर यानि करीब 3300 रुपये में खरीद सकते हैं।