Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्सएप पर आपकी गर्लफ्रेंड कब किससे और कितनी बातें कर रही हैं, ऐसे लगाएं पता

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Sun, 04 Dec 2016 02:00 PM (IST)

    अगर आपको पता चले की आपकी गर्लफ्रेंड किसी से छुप-छुपकर बातें कर रही है तो आपको कैसा लगेगा

    नई दिल्ली। अगर आपको पता चले की आपकी गर्लफ्रेंड व्हाट्सएप पर किसी से छुप-छुपकर बातें कर रही है तो आपको कैसा लगेगा? जाहिर है कि बुरा लगेगा और आप ये जरुर जानना चाहेंगे कि आपको छोड़ आपकी गर्लफ्रेंड रात-रातभर किससे बात करती है। ऐसे में हम आपको एक छोटी-सी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप ये जान पाएंगे कि आपकी गर्लफ्रेंड ने किससे, कब और कितनी बातें की है। जी हां, इस ट्रिक के जरिए पूरी बातचीत का ब्यौरा आपके सामने होगा। तो चलिए आपको इस ट्रिक के बारे में बता दें। इसके लिए आपको अपनी गर्लफ्रेंड का फोन थोड़ी देर के लिए लेना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रायड स्मार्टफोन के लिए:

    सबसे पहले आप व्हाट्सएप ओपन कीजिए। फिर उस कॉन्टेक्ट को सेलेक्ट करें जिसके बारे में आपको पता लगाना है। इसके बाद ऊपर की ओर दायीं तरफ तीन डॉट दिए होंगे, उसपर क्लिक कर दें। फिर More पर टैप करें और फिर Email chat क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिसमें Without Media और Attach Media ऑप्शन दिया गया होगा। इसमें से आपको Without Media सेलेक्ट करना है। अब अपना मेल अकाउंट खोलें और चैट डाउनलोड करें। आखिरी में पूरी बातचीत नोटपैड पर कॉपी करें। इसके बाद नोटपैड में सर्च क्वेरीज का इस्तेमाल करें। इससे आपको मैसेज काउंट और मंथली मैसेज काउंट पता चल जायेगा।

    आईफोन के लिए:

    व्हाट्सएप अकाउंट ओपन कर सेटिंग में जाएं। इसके बाद Data and storage usage पर क्लिक करें। फिर storage usage पर टैप करें। अब जिस व्यक्ति की आप चैट खोजना चाहते हैं उसपर क्लिक करें। आपके सामने पूरी कन्वर्सेशन हिस्ट्री खुल जाएगी।