Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियाओमी का पॉवर बैंक , 1,399 रुपये की कीमत के साथ भारत में उपलब्ध

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 03 Jun 2015 03:18 PM (IST)

    जियाओमी का 16000एमएएच का एमआइ पॉवर बैंक भारत में मंगलवार से सेल के लिए 1,399 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध होगा। 5000एमएएच एमआइ पॉवर बैंक, जो इसके साथ ही लांच हुआ था, बाद में सेल किया जाएगा। जियाओमी का 16000एमएएच एमआइ पावर बैंक एमआइ.कॉम वेबसाइट पर 2 बजे से

    जियाओमी का 16000एमएएच का एमआइ पॉवर बैंक भारत में मंगलवार से सेल के लिए 1,399 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध होगा। 5000एमएएच एमआइ पॉवर बैंक, जो इसके साथ ही लांच हुआ था, बाद में सेल किया जाएगा। जियाओमी का 16000एमएएच एमआइ पावर बैंक एमआइ.कॉम वेबसाइट पर 2 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    ध्यान दें कि जियाओमी ने भारत में नए पॉवर बैंक्स की लांच के समय यूजर्स से पूछा था कि आप कौनसा पॉवर बैंक मंगलवार की सेल में पहले पाना चाहते हैं, 5000एमएएच या 16000एमएएच ।


    जियाओमी ने 16000एमएएच एमआइ पॉवर बैंक पिछले साल चाइना में नवंबर में लांच किया था। इसमें दो यूएसबी 2.0 पोर्ट्स, एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 5.1V/3.6 मैक्स आउटपुट है। इस डिवाइस का माप 145गुणा60.4गुणा22मिमी , वजन 350 ग्राम है और यह 93 पर्सेंट तक कन्वर्सेशन रेट देती है। कंपनी के अनुसार, जियाओमी रेडमी नोट4 जी, जिसमें 3100 एमएएच की बैटरी है, के लिए पोर्टेबल चार्जर 3.5 फुल चार्जेस ऑफर कर सकता है।


    पिछले महीने कंपनी ने यूएस, यूके, फ्रांस और जर्मनी में अपने एमआइ.कॉम पोर्टल के द्वारा 5000एमएएच एमआइ पॉवर बैंक सेल किया था।

    मेजु ने उतारा एम2 नोट, 2स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ

    comedy show banner
    comedy show banner