बगैर बताए पढ़ना है किसी दोस्त का मैसेज तो अपनाएं ये तरीका
एक ऐसा एप भी है, जिसकी मदद से आप अपने किसी भी दोस्त या साथी की चैट बिना उसे पता लगे पढ़ सकते हैं।
टेक्नोलॉजी एक ऐसी चीज है, जो वह काम भी कर सकती है जो शायद ही आपने कभी सोचा हो। आज गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर पर हजारों एप्स आपको मिल जाएंगे, इन्हीं में से एक ऐसा एप भी है, जिसकी मदद से आप अपने किसी भी दोस्त या साथी की चैट बिना उसे पता लगे पढ़ सकते हैं।
पढ़े: यहाँ से भरें बिजली का बिल और पाएं पैसे वापस
मैक्सस्पाइ (maxxspy) एप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके आप दूसरे के मोबाइल की चैट, तस्वीरें, कॉल, मैसेज जीपीएस लोकेशन व इमेल आदि भी जान सकते हैं। इस एप के प्रमुख फायदे ये हैं:
1.आप बिना बताएं किसी दूसरे के फेसबुक, व्हॉट्सएप, याहू के मेसेज देख पाएंगे।
2. इस एप से आप दूसरे के ही नहीं, बल्कि स्वयं के मोबाइल पर भी नजर रख सकेंगे यानि आपको अपने किसी दूसरे फोन पर, अपने एक मोबाइल की सारी सूचनाएं मिलती रहेगी।
3. यह एप आपको तस्वीरें, मैसेज, डाटा, इमेल आदि के बैकअप में भी सहायता देता है।
4. यह एप मोबाइल खोने पर उसकी ट्रैकिंग में भी कर मदद करता है। जीपीएस से आप खोएं मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते है।
5. यह एप बच्चों पर नजर रखने के लिए भी माता पिता की मदद कर सकता हैं।
पढ़े: हुर्रे! इस एप से अब आप लैंडलाइन पर भी कर सकेंगे कॉल
6. इस एप से कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।
7. यह एप आपको अपनी सारी कॉल ट्रैक करने की सुविधा देता हैं, आप चाहे तो
आवश्यकतानुसार अजनबी नंबर की शिकायत कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।