Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल प्ले स्टोर पर यह बेहद अश्लील एप कर रहा है टॉप पर ट्रेंड, सवालों में प्ले स्टोर

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Fri, 12 Feb 2016 02:57 PM (IST)

    एंड्रायड स्मार्टफोन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर ढ़ेरों फ्री एप्स मिल जाते है, लेकिन अब इस एप स्टोर पर उंगलियां उठ रही है।खबरों के अनुसार,अभी हाल में गूगल प्ले स्टोर पर एक बेहद अश्लील एप टॉप पर ट्रेंड करने लगा तो बवाल मच गया

    एंड्रायड स्मार्टफोन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर ढ़ेरों फ्री एप्स मिल जाते है, लेकिन आजकल इस एप स्टोर पर अनियमितताओं के लेकर बहुत उंगलियां उठाई जा रही है। प्राप्त मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ ऐसा ही वाक्या अभी हाल में सामने आया है जब गूगल प्ले स्टोर पर एक बेहद अश्लील एप टॉप में ट्रेंड करने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हद तो तब हो गई जब इसका नाम भी उतना ही भद्दा था जितना ही यह एप। इस एप का नाम था ‘लिंग की लम्बाई बढ़ाएं वीडियो’ इस एप के टॉप में ट्रेंड करने से गूगल प्ले स्टोर की सुरक्षा और विश्वसनीयता पर दोबारा से सवाल खड़े हो गए है। यह एप टॉप ट्रेंडिंग में कैसे आया ये भी अपने आप में एक सवाल है क्योंकि इस एप को मात्र 1,000 लोगों ने डाउनलोड किया था, लेकिन फिर भी यह ट्रेंड कर रहा था। प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एप को डाउनलोड करके पता लगाया गया कि यह एप सिर्फ विज्ञापनों से भरा पड़ा है।

    पढ़े: वजन घटाने में आपकी मदद करेंगे ये एप्स

    गूगल प्ले स्टोर ने हमेशा फ्री एप्स की विश्वसनीयता के लिए बोला है,लेकिन इसप्रकार का अभद्र और अश्लील एप ट्रेंड करने से लग रहा है कि गूगल प्ले स्टोर के एप उतने भी सिक्योर नहीं जितना बताएं जाते रहे हैं। इस प्रकार के एप न केवल गूगल प्ले स्टोर की विश्वसनीयता को कलंकित कर रहे हैं बल्कि एंड्रायड डिवाइसेज में पोर्नोग्राफी के रूप में वायरस पहुंचाने का काम भी कर रहे हैं। एंड्रायड एप्स के लिए गूगल प्ले स्टोर सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है।

    पढ़े: अब आपकी शर्ट खोलेगी आपके बारे में यह राज

    प्राप्त खबरों के अनुसार यह अश्लील और अभद्र एप हनीमून मसाला वीडियो डेवलपर्स द्वारा तैयार किया गया था और इसी डेवलपर्स ने ऐसे और भी एप्स गूगल प्ले स्टोर पर पोस्ट कर रखे थे। दरअसल गूगल प्ले स्टोर पर बहुत से डेवलपर्स है जो मालवेयर वाले एप बनाकर पोस्ट कर रहे हैं और एंड्रायड यूजर्स की सुरक्षा और निजता पर हमला कर रहे है। ऐसे में गूगल प्ले स्टोर को इस बाबत और सजग होने की जरूरत है।