Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे अपने फोन पर बस 1 मिनट में किसी भी फोटो का बदलें बैकग्राउंड

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 25 Jun 2016 04:00 PM (IST)

    क्या आपको भी फोटो खींचवाने का शौक है लेकिन बैकग्राउंड अच्छा नहीं मिलता। अरे तो क्या हुआ, आपकी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना कोई मुश्किल काम नहीं है

    क्या आपको भी फोटो खींचवाने का शौक है लेकिन बैकग्राउंड अच्छा नहीं मिलता। अरे तो क्या हुआ, आपकी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना कोई मुश्किल काम नहीं है। चुटकी बजाते ही आपकी फोटो का बैकग्राउंड आपके मन मुताबिक चेंज हो जाएगा। कैसे, चलिए आपको बता देते हैं। इसके लिए आपको दो एप्स डाउनलोड करने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला: Background Eraser

    दूसरा: Photo Layers

    पढ़े, अब फ्री में कीजिए वर्चुअल दुनिया की सैर, ये एप्स करेंगे मदद

    1. इन एप्स को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। अब आपको Load a photo पर क्लिक करना है।

    2. अब आपको फोटो को क्रॉप करना है। आपको ध्यान रखना होगा की फोटो का बैकग्राउंड ज्यादा से ज्यादा हट जाना चाहिए यानि फोटो को मैक्सिमम क्रॉप कर दें। अब done पर क्लिक करें।

    3. अब आपके सामने 3 ऑप्शन होंगे। Manual, Auto और eraser इसमें से अगर आप Auto with zoom को चुनते हैं तो ज्यादा अच्छा होगा।

    4. अब आप मेन एरियाज पर टैप करें। अब ध्यान से बैकग्राउंड को हटाएं। अगर कहीं गलती हो जाए तो आप eraser से उसको हटा सकते हैं।

    5. इसके बाद done पर क्लिक कर दें और smooth लेवल को बढ़ा दें। इसे फुल कर दें और फिनिश पर क्लिक करें। इसके बाद फोटो को सेव कर दें।

    6. इसके बाद Change background, Superimpose पर टैप करें और जो भी बैकग्राउंड आप लगाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।

    7. अब जो फोटो आपने एडिट की थी उसे इस बैकग्राउंड के ऊपर पेस्ट कर दें।

    तो लीजिए आपकी नई फोटो तैयार है।