पत्नी का आरोप, पति देवर व ससुर के साथ बनाता था अश्लील वीडियो
एक पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि पति उसे नशा देकर ससुर व भाई के साथ सुला देता और फिर अश्लील वीडियो बना देता। ...और पढ़ें

जेएऩएन, तरनतारन। नशीली गोलियां खिलाकर पत्नी को छोटे भाई और पिता को सौंपने वाले पति के खिलाफ शिकायत दी गई तो पुलिस ने दुष्कर्म के बजाय दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया। साथ ही पीड़िता ने अपने बयानों में ये दावा किया था कि उसका पति अश्लील वीडियो भी बनाता था। मामले की जांच डीएसपी को सौंपी गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर दर्ज मामले को पुलिस 100 फीसद सही करार दे रही है।
तरनतारन के मोहल्ला गोकलपुर निवासी युवती का विवाह दिसंबर माह में मोगा के गांव चडिक निवासी युवक से हुआ था। महिला के मुताबिक विवाह के बाद उसका पति उसे नशीली गोलियां खिलाकर अपने भाई व पिता के साथ सुला देता और दोनों उसे हवस का शिकार बनाते। यही नहीं, पति इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो भी बनाता था।
यह भी पढ़ें: किरायेदार की नाबालिग बेटी से महीनों तक करता रहा दुष्कर्म
महिला के मुताबिक किसी तरह वह ससुरालियों के चंगुल से छूटकर मायके पहुंची और इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। जांच में शामिल होते पीड़िता और उसके परिजनों ने उसके पति, देवर, ससुर, ननद, सास के विरुद्ध बयान दर्ज करवाए। पीड़ित परिवार उस समय हैरान रह गया जब बुधवार की रात को थाना सिटी तरनतारन की पुलिस ने दुष्कर्म के बजाय दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया।
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि जब भी आरोपियों को बुलाया जाता है तो थाने में उनसे पूछताछ के बजाय उनकी आवाभगत की जाती है। अगर पुलिस जल्द ही उसे इंसाफ नहीं दिलाती तो वह खुदकशी कर लेगी। उधर, एसएसपी हरजीत सिंह का कहना है कि पीड़िता की मिली शिकायत के आधार पर ही बयान दर्ज किए गए थे और रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। बयानों में दुष्कर्म का कोई जिक्र नहीं था।
यह भी पढ़ें: युवक तीन साल करता रहा युवती से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर करवाया गर्भपात

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।