Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साली व मंगेतर को शादी से पहले मिलने से रोका तो पत्‍नी व ससुराल वालों ने मार डाला

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 25 May 2017 02:40 PM (IST)

    पंजाब पुलिस के एक कांस्‍टेबल की हरियाणा के फतेहाबाद में पीट-पीट कर हत्‍या कर दी गई। फतेहाबाद में वह अपनी ससुराल गया था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    साली व मंगेतर को शादी से पहले मिलने से रोका तो पत्‍नी व ससुराल वालों ने मार डाला

    जेएनएन, पटियाला/फतेहाबाद। पंजाब पुलिस के एक कांस्‍टेबल की हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव म्योंदकलां में अपनी ससुराल में पीट-पीट कर हत्‍या कर दी गई। बताया जाता है कि वह अपनी साली और उसके मंगेतर के शादी से पहले मिलने पर एतराज जताता था। दोनों पटियाला में उसके घर पर मिलते थे। इसी कारण कांस्‍टेबल की पत्‍नी, साली, सास-ससुर आेर साली के मंगेतर ने पीट-पीट कर हत्‍या कर दी। कांस्टेबल पटियाला में तैनात था। थाना जाखल पुलिस ने कांस्‍टेबल की साली के मंगेतर को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना प्रभारी हरबंस लाल ने बताया, मूनक के वार्ड नंबर दो निवासी कुलदीप सिंह ने पुलिस को शिकायत दी में कहा है कि उसका भांजा गुरमेल सिंह पंजाब पुलिस में तैनात था और वह अपने परिवार के साथ पटियाला रह रहा था। गुरमेल सिंह की पत्नी ने अपनी बहन का रिश्ता पटियाला निवासी उमरपाल से तय करवाया था और दोनों की शादी होने वाली थी।

    यह भी पढ़ें: साक्षी मलिक ने कहा-शादी के बाद कुछ नहीं बदला, कुश्‍ती मेरी पूजा

    शिकायत में कहा गया है कि शादी से पहले उमरपाल का अपनी मंगेतर के साथ मिलना-जुलना शुरू हो गया था। वह पटियाला में गुरमेल के घर आता था और वहीं पर दोनों की मुलाकात होती थी। इस पर गुरमेल सिंह एतराज जताता था। गुरमेल की पत्नी अपनी बहन के पक्ष में थी। इसी बात पर गुरमेल का पत्नी, साली व उसके मंगेतर उमरपाल के साथ लड़ाई-झगड़ा होता था।

    मामा कुलदीप ने बताया कि चार दिन पहले गुरमेल सिंह अपने परिवार के साथ ससुराल म्योंदकलां आया था। इसी दौरान कुलदीप को सूचना मिली कि गुरमेल की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे तो गुरमेल के शरीर पर चोट के निशान थे। उन्होंने आरोप लगाया कि गुरमेल की ससुरालियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी।

    यह भी पढ़ें: पीजीआइ में भर्ती मां के साथ आई लड़की से दुष्कर्म, दोषी को सात वर्ष की कैद

    आरोपी शव को पोस्टमार्टम के लिए जबरदस्ती पटियाला ले गए। बाद में मामले की सूचना जाखल पुलिस को दी गई। पुलिस ने कांस्‍टेबल की पत्नी, साली, सास-ससुर व साली के मंगेतर के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने साली के मंगेतर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।