Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामा-भांजी ने प्रेम संबंधों के लिए तोड़ दिए रिश्ते और फिर...

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 25 Sep 2016 05:16 PM (IST)

    मानसा के गांव अकालिया में मामा के अपनी भी भांजी से विवाहेत्तर संबंध बन गए। इससे परिजन खफा थे। इससे गुस्साए दोनों ने एेसा कदम उठाया कि सभी दंग रह गए।

    जेएनएन, जोगा (मानसा)। गांव अकलिया में एक व्यक्ति के अपनी ही भांजी से विवाहेत्तर संबंध बन गए। मामा और भांजी दोनों शादीशुदा थे। इसके कारण दोनों के घरों क्लेश रहने लगा। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद दोनों ने जहर निगलकर खुदकशी कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुदकशी करने वाला जरनैल सिंह युक्ति (43) लोक गायक भी था। उसका दो साल से गांव पित्थो निवासी अपनी ही सगी भांजी प्रदीप कौर (30) से प्रेम संबंध बन गए। प्रदीप कौर की एक बच्ची है। इन प्रेम संबंधों के कारण जरनैल सिंह की पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी है।

    पढ़ें : पुजारी की पत्नी को हुआ धर्म भाई से प्यार और एक दिन फिर उसने उठा दिया ये कदम

    थाना मुखी जोगा राजिन्दरपाल सिंह के मुताबिक मामा-भांजी के प्रेम संबंधों के कारण दोनों के घरों में क्लेश रहता था। एक सप्ताह पूर्व जरनैल सिंह पित्थों गया और प्रदीप कौर को वहां से भगाकर ले गया। शुक्रवार रात जरनैल सिंह अपनी भांजी प्रदीप कौर को अपने साथ लेकर गांव अकलिया आया। उस समय उनके साथ एक डेढ़ साल की बच्ची भी थी। रात्रि को ही दोनों ने जहरीली वस्तु का सेवन कर अपनी जान दे दी।

    पढ़ें : खरीदारी में जुटी महिला के पास अचानक आए युवक और फिर खुलेआम जो हुआ सबने देखा