बाॅलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ फिर गिरफ्तारी वारंट
फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ लुधियाना की अदालत ने फिर गिरफ्तारी वारट जारी किया है। राखी को 2 जून तक अदालत तक पेश होने को कहा गया है। ...और पढ़ें

जेएनएन, लुधियाना। स्थानीय अदालत ने बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ फिर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अदालत ने राखी सावंत को 2 जून तक अदालत में पेश हाेेने को कहा है। उन पर भगवान वाल्मीकि के बारे में आपत्तिजनक बयान देने का आरोप है।
बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत को वीरवार को लुधियाना की अदालत में पेश हाेना था, लेकिन वह पेश नहीं हुईं। इस पर ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट विश्व गुप्ता की अदालत ने राखी सावंत के खिलाफ फिर से गिरफ्तारी वारंट जारी करने के आदेश दिए। अदालत ने उन्हें 2 जून तक अदालत में उपस्थित होने को कहा है।
यह भी पढ़ें: कॉमेडियन की भूमिका में दिखेंगे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम
राखी सावंत ने मुंबई हाई कोर्ट में अर्जी लगाकर तीन हफ्ते के लिए ट्रांजिट जमानत हासिल की थी। इसकी मियाद 2 मई को ही खत्म हो गई थी। मुंबई हाई कोर्ट के जस्टिस गडगरी ने राखी सावंत की ओर से 11 अप्रैल को लगाई गई अग्रिम जमानत याचिका पर राखी को तीन हफ्ते को ट्रांजिट जमानत दी थी।
यह भी पढ़ें: सरकार ने हाई कोर्ट में कहा- सिद्धू का कॉमेडी शो में हिस्सा लेना गलत नहीं
राखी को लुधियाना की अदालत में पेश होने तक महाराष्ट्र व पंजाब पुलिस को गिरफ्तार न करने के आदेश दिए थे। आदेश में कहा गया था कि यदि राखी को गिरफ्तार किया जाए तो उसे 25,000 रुपये के जमानती बांड पर छोड़ दें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।