Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएस आतंकी गाजी बाबा की प्रेमिका ने किया तमाशा, खुदकुशी करने रेल ट्रैक पर पहुंची

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 22 Apr 2017 09:45 AM (IST)

    जालंधर से पकड़े गए आइएस आतंकी गाजी बाबा की प्रेमिका ने यहां जमकर तमाश किया। उसकी गिरफ्तारी से दुखी होकर वह रेलवे ट्रैक पर जान देने पहुंच गई।

    आइएस आतंकी गाजी बाबा की प्रेमिका ने किया तमाशा, खुदकुशी करने रेल ट्रैक पर पहुंची

    जेएनएन, जालंधर। खुद को आइएस आतंकी गाजी बाबा की प्रेमिका बता रही एक युवती ने यहां खूब हंगामा खड़ा कर दिया। वह रेलवे लाइन पर जान देने पहुंच गई। वहां से गुजर रहे एक स्‍थानीय नेता ने उसे देख लिया और उसे बचा लिया। युवती ने बताया कि वह अपने प्रेमी गाजी बाबा के पकड़ जाने से आहत है। गाजी बाबा उसे लेकर मिस्र जाने वाला था। वहां दोनों बम बनाने का काम करते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के गुरु संतनगर में रहने वाली यह युवती शुक्रवार शाम को डीएवी कॉलेज के निकट रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर जान देने पहुंच गई। ट्रेन आने से पहले कांग्रेसी नेता संजू अरोड़ा ने उसे देख लिया और उसे रेलवे लाइन से हटाया। संजू अरोड़ा ने उससे आत्‍महत्‍या करने की कोशिश का कारण पूछा तो लड़की की बात सुनकर उनके होश उड़ गए।

    यह भी पढ़ें: हनी ट्रैप से आइएस के जाल में फंसा था गाजी बाबा, पंजाब में रह रहा है परिवार

    लड़की ने बताया कि वह गुरु संत नगर की रहने वाली है और वीरवार सुबह पकड़े गए आइएस आतंकी गाजी बाबा उर्फ जीशान उर्फ मुज्जमिन की प्रेमिका है। गाजी के पकड़े जाने की बात पता चलते ही उसने अपने परिवार को भी सारी बात बता दी। गाजी के पकड़े जाने से उसका दिल टूट गया और परिजनों के डर से जान देने के लिए रेलवे ट्रैक पर आ गई थी।

    यह भी पढ़ें: छोटे बच्‍चे को जेहादी बनाने में जुटा था आइएस आतंकी गाजी बाबा

    दूसरी अाेर, थाना प्रभारी गगनदीप सिंह ने लड़की के परिजनों के अनुसार बताया कि लड़की गाजी बाबा से मिली जरूर थी लेकिन प्यार जैसी कोई बात नहीं है। घर पर थोड़ा विवाद हुआ था तो जान देने के लिए रेलवे ट्रैक पर आ गई। गाजी बाबा के साथ उसके संबंध की बात महज कहानी है।

    गाजी बोला था, शादी कर मिस्र जाएंगे, साथ बनाएंगे बम

    उधर, थाना डिवीजन नंबर-2 की पुलिस को दिए बयान में युवती ने कहा कि वह गुरु संतनगर में अपनी दादी के साथ रहती है। उसके गाजी बाबा के साथ पिछले एक साल से प्रेम संबंध हैं। गाजी बाबा ने उसे अपने साथ मिस्र ले जाने की भी बात कही थी। लड़की ने बताया कि पहले गाजी खुद को कढ़ाई कारीगर बताता था। बाद में गाजी बाबा ने उसे बताया था कि वह जेहादी है। मिस्र में वह बम बनाने का काम करेगा और उसे भी इसी काम में लगा देगा।