Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्या व प्रीति ने जीती पटके की कुश्ती

    By Edited By:
    Updated: Sun, 19 May 2013 11:28 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, जालंधर

    राज नगर वेलफेयर सोसायटी की ओर से रविवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह को समर्पित पहला पंजाबी रूस्तमे मुकाबला मधुबन कालोनी बस्ती बावा खेल में कराया गया। इसके अंतर्गत लड़के व लड़कियों की कुश्ती कराई गई।

    कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिम्मी कालिया, जतिंगर सिंह बब्बू नीलकंठ व बदरी पहलवान ने किया। इस दौरान पंजाब के विभिन्न जिलों से आए पहलवानों के मुकाबले भी कराए गए। अंत में पटके की कुश्ति अमृतसर के सूर्या व सलीमपुर के कमल तथा लड़कियों में गुरदासपुर की प्रीति मांगा व नवनीत के बीच करवाई गई। लड़कों में पटके की कुश्ती सूर्या व लड़कियों में प्रीति ने जीती। विजेता खिलाड़ियों को प्रधान नरिंदर सिंह, कुलविंदर कुंदी व संजीव दुआ ने आठ हजार रुपये का नकद इनाम दिया। इस दौरान बीबी सतवंत कौर, जीएस मंगा, रविंदर सैहरा, जुगिंदर सिंह जुनेजा, बबलू सेतिया, लखविंदर सिंह बाजवा, गुरबख्श सिंह, विक्की, गुड्डू खान, सतीश नागपाल, बलजीत सिंह वालिया, पवन शर्मा, सोनू पहलवान, दलबीर सिंह, बब्बू भाटिया, निर्मल टिंकू, जुगिंदर सिंह, मनोज भाटिया, विशाल, हनी अरोड़ा, हरीश दुआ व अन्य मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर