Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध संबंध के शक में की पत्नी की हत्या, फंदा लगाकर खुद भी दी जान

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 15 May 2017 06:20 PM (IST)

    पत्नी की हत्या के बाद जोगिंदर सिंह ने घर के एक कमरे में छत में लगे गार्डर में रस्सी बांध कर खुद भी गले में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अवैध संबंध के शक में की पत्नी की हत्या, फंदा लगाकर खुद भी दी जान

    जेएनएन, बहरामपुर। थाना बहरामपुर के गांव मल्लियां में एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी के सिर पर रॉड  मार कर उसकी हत्या कर दी। बाद में उसने खुद भी फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। पुलिस ने मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर उस पर हत्या और उसके साढू़ आलूवाल निवासी काला पर हत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, अभी तक आरोपी साढ़ू की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक थाना बहरामपुर के अंतर्गत गांव मल्लियां निवासी जोगिंदर पाल को शक था कि उसकी पत्नी कुंती देवी (40) के उसके साढ़ू के साथ अवैध संबंध हैं। इसी शक में सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे उसने अपनी पत्नी के सिर पर रॉड मार पर उसकी हत्या कर दी।

    यह भी पढ़ें: पैसे वापस मांगे तो ट्रेवल एजेंट ने शहीद की भाभी व भाई को पीटा

    इसके बाद जोगिंदर सिंह ने घर के एक कमरे में छत में लगे गार्डर में रस्सी बांध कर खुद भी गले में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। पुलिस को जोगिंदर सिंह की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने लिखा है कि उसकी पत्नी कुंती और उसके साढू काला में अवैध संबंध थे। इससे दुखी होकर उसने उक्त घटना को अंजाम दिया।

    घटना की सूचना मिलते ही थाना बहरामपुर के एसएचओ प्रेम नाथ शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। उन्होंने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।  इसके बाद एसएसपी गुरदासपुर भूपेंद्रजीत सिंह विर्क व एसपी (डी) हरपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

    यह भी पढ़ें: मुहब्बत की न थी जुबां और आंखों से हो गई बयां

    एसएचओ प्रेम नाथ शर्मा ने बताया कि दंपती की बेटी राधा पत्नी राम लाल निवासी संघोर के बयान के आधार पर जोगिंदर सिंह पर हत्या और उसके साढ़ू काला पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।