Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती ने अाबरू बचाने के लिए चलती बाइक से लगाई छलांग, बुरी तरह जख्‍मी

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jul 2017 06:37 PM (IST)

    अबोहर में एक युवती ने अपनी आबरू बचाने के लिए चलती बाइक से छलांग लगा दी। इससे वह बुरी तरह घायल हाे गई। उसने कॉलेज जाने के लिए लिफ्ट ली थी व बाइक सवार उसे कहीं और ले जाने लगा।

    युवती ने अाबरू बचाने के लिए चलती बाइक से लगाई छलांग, बुरी तरह जख्‍मी

    जेएनएन, अबोहर। यहां एक युवती ने बाइक से छलांग लगाकर अपनी आबरू बचाई। इसस कारण वह गंभीर रूप से घायल हा‍े गई। युवती को शहर के श्रीगंगानगर रोड स्थित महाराजा अग्रसैन कॉलेज जाने के लिए एक बाइक सवार युवक से लिफ्ट मांगी थी। बाइक सवार अागे जाकर कॉलेज के बजाए किसी अन्‍य सुनसान रास्ते पर ले जाने लगा। इस पर युवती ने बाइक से छलांग लगा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार गांव धर्मपुरा की एक युवती  अपनी बहन के साथ शहर के सरकारी अस्पताल में चेकअप करवाने आई थी। उसकी बहन अस्पताल से किसी काम से बाजार चली गई। इसके बाद युवती ने महाराजा अग्रसैन कॉलेज जाने के लिए एक बाइक सवार युवक से लिफ्ट ले ली।

    यह भी पढ़ें: लुधियाना में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला, तीन की मौत

    युवती का कहना है कि युवक जब आगे बढ़ा तो वह कॉलेज की आेर जाने के बजाए अन्‍य सुनसान रास्‍ते पर बाइक ले जाने लगा। युवती ने उसे बाइक रोकने को कहा, लेकिन युवक ने इसे अनसुनी कर दिया। उसने बाइक की स्‍पीड बढ़ा दी। इस पर युवती को खतरे का अाभास हो गया और उसने अपनी इज्‍जत बचाने के लिए चलती बाइक से छलांग लगा दी।

    यह भी पढ़ें: 10 हजार के लिए फाइनेंसर ने युवक को मार डाला, बांधकर पीटा व खौलता पानी डाला

    इससे युवती बुरी तरह घायल हो गई। युवती ने बाइक सवार‍ काे पकड़ने के लिए शोर भी मचाया, लेकिन युवक बाइक तेज गति से चलाकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना 108 एंबुलेंस पर दी। इसके बाद एंबुलेंस से उसे अस्पताल पहुंचाया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी युवक की तलाश कर रही है।

    यह भी पढ़ें: 20 हजार में पांच साल की बेटी को रख दिया गिरवी, 10 साल झेलती रही अत्‍याचार

    comedy show banner
    comedy show banner