Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोसी ने प्रेमिका को छेड़ा तो प्रेमी ले गया उसे जंगलों में और फिर...

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2016 06:49 PM (IST)

    पड़ोसी युवक प्रेमिका पर डोरे डालने लगा तो प्रेमी ने साजिश रच युवक पर हमला कर दिया है। घायल अभी पीजीआइ में उपचाराधीन है।

    जेएनएन, चंडीगढ़। प्रेमी को जब पता चला कि उसकी प्रेमिका पर कोई और डोरे डालने का प्रयास करते हुए उसे छेड़ रहा है तो उससे रहा नहीं गया। प्रेमी ने लड़की के पड़ोस में रहने वाले युवक को अपने झांसे लिया और जंगल में ले गया और उस पर ताबड़तोड़ मुर्गा काटने वाले चाकू से 12 वार किए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बुधवार देर रात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक व्यक्ति की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लहूलुहान हालत में युवक को पीजीआइ में भर्ती कराया। आइटी पार्क थाना पुलिस ने मोहित की शिकायत पर हमले के आरोपी अरजू पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

    पीजीआइ में उपचाराधीन मोहित ने बताया कि बुधवार रात को अरजू उसके पास आया और सैर करने को कहने लगा। मोहित व अरजू सैर करते हुए शास्त्री नगर के जंगल में पहुंच गए। जंगल में पहुंचते हुए अरजू उसे गाली देने लगा। अरजू ने कहा कि वह उसकी प्रेमिका से बातचीत कर छेड़छाड़ करता है। इतने में अरजू ने कमीज के अंदर से मुर्गा काटने वाला चाकू निकाला और उसकी बाजू पर वार कर दिया। वह भागने लगा तो अरजू ने उसकी गर्दन और सिर पर करीब दस से बारह बार चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया।

    पढ़ें : नाबालिग लड़की को ले गया जंगल, फिर खुद व दोस्त से करवाता रहा दुष्कर्म

    वह जोर से चिल्लाया तो एक राहगीर उसकी तरफ आया। राहगीर ने लहूलुहान हालत में देख पीसीआर को सूचना दी। पुलिस के आने से पहले अरजू घटनास्थल से फरार हो गया। पीसीआर ने उसे पीजीआइ में दाखिल करवाया। डॉक्टरों ने बताया कि चाकू लगने से मोहित के शरीर से काफी खून बह गया है। बापूधाम पुलिस फरार आरोपी अरजू की तलाश में छापामारी कर रही है।

    पढ़ें : रोहतक गैंग रेप : होटलकर्मियों ने किए खुलासे, युवक ने यौनवर्द्धक दवाएं व शराब भी मंगाई