Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती से गैंगरेप के आरोपी ने जेल में खिड़की का कांच तोड़ पेट में घुसाया

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 27 Nov 2017 03:46 PM (IST)

    चंडीगढ़ में लड़की को आटो में बैठाकर गैंगरेप के एक आरोपी ने जेल में खिड़की तोड़कर कांच अपने पेट में घुसा दिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    युवती से गैंगरेप के आरोपी ने जेल में खिड़की का कांच तोड़ पेट में घुसाया

    जेएनएन, चंडीगढ़। देहरादून की 22 वर्षीय युवती से 17 नवंबर को सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोपी पुलिस हिरासत में है। हिरासत के दौरान सोमवार को उसने जेल की खिड़कियों पर हाथ मारकर काँच तोड़ा फ़िर उसी कांच को पेट में मार लिया। उसे जीएमसीएच 32 में भर्ती कराया गया है। वह इस गैंगरेप केस के अलावा अन्य रेप के मामलों में भी संलिप्त है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, चंडीगढ़ पुलिस ने उप्र पुलिस की मदद से गैंगरेप के अन्य आरोपी गरीब को पिथला (फैजाबाद) और पोपू को कस्तूनीपूरब (अमेठी) से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वारदात के दूसरे दिन मीडिया में मामला सामने आने पर वह डर गए और चंडीगढ़ से दिल्ली भाग आए। इसके बाद अपने-अपने गांव चले गए।

    पुलिस ने दोनों आरोपियों का मेडिकल करवाया और फिर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने दोनों को जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार गरीब और किस्मत अली की उम्र 21 वर्ष है। दोनों आरोपी जीरकपुर के गोदामों में लेबर का काम करते थे।

    पत्नी की डिलीवरी होनी थी, इसलिए नहीं भागा था इरफान

    पोपू व गरीब ने कबूल किया कि मामला तूल पकड़ने के बाद वे चंडीगढ़ से ट्रेन में दिल्ली भागे थे। इरफान की पत्नी गर्भवती थी और उसकी डिलीवरी होने वाली थी, इसलिए इरफान जीरकपुर में ही रुक गया।

    गांव में किसी से भी नहीं मिले दरिंदे

    पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी दिल्ली में एक दिन रुके और फिर अपने-अपने गांव चले गए। घर जाकर उन्होंने किसी भी गांववासी या रिश्तेदारों से मुलाकात नहीं की। आरोपियों ने घर पर बताया कि काम मंदा चल रहा था, इसलिए अचानक घर आ गए। कुछ समय बाद दोबारा चंडीगढ़ जाएंगे।

    यह भी पढ़ेंः प्रेम विवाह के बाद बेटी ने कहा, मां मन नहीं लग रहा... फिर अचानक खिसक गई पैरों तले जमीन