Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गठबंधन सरकार ने खाली किया खजाना, कांग्रेस बनाएगी विकास का एजेंडा : जाखड़

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 23 May 2017 08:20 PM (IST)

    प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि विकास कांग्रेस के एजेंडे में नंबर-एक की पोजीशन पर है। बजट का एलोकेशन होते ही विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    गठबंधन सरकार ने खाली किया खजाना, कांग्रेस बनाएगी विकास का एजेंडा : जाखड़

    जेएनएन, चंडीगढ। 7 म्युनिसिपल काउंसिल और 21 नगर पंचायतों में होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ और स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू को पार्टी नेताओं ने विकास के मुद्दे पर निशाने पर लिया है।

    पार्टी नेताओं ने मुद्दा उठाया कि दस साल की अकाली-भाजपा सरकार ने विकास के दावे तो किए, लेकिन सीवरेज, पानी और स्ट्रीट लाइट जैसे मुद्दों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया, जबकि प्रदेश में कांग्र्रेस की सरकार तो बन गई है, लेकिन इस दिशा में कदम आगे नहीं बढ़ाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: लालफीताशाही खत्म कर उद्योगों को देंगे सस्ती बिजली : कैप्टन

    बैठक में अधिकांश सवाल मूलभूत सुविधाओं को लेकर ही उठे। इस पर स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि अगले माह बजट पेश होने जा रहा है। बजट का प्रावधान होते ही विकास कार्य शुरू कर दिए जाएंगे, जबकि इस संबंध में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी मुलाकात की जाएगी।

    पूर्व सरकार ने राज्य को बनाया कर्जदार

    प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि विकास कांग्रेस के एजेंडे में नंबर-एक की पोजीशन पर है। उन्होंने पार्टी नेताओं को कहा कि चूंकि सरकार बने अभी दो माह का समय ही बीता है और पूर्व अकाली-भाजपा सरकार ने राज्य खजाना न सिर्फ खाली किया, बल्कि सूबे को कर्जदार बना दिया है। बजट का एलोकेशन होते ही विकास कार्य शुरू हो जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: वीर अब्दुल हमीद की पत्नी बोलीं- अल्लाह का फजल है, सुहाग देश के काम आया

    जाखड़ ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी सामान्य विकास में विश्वास रखती है। इसलिए पार्टी खुद सभी जिलों का दौरा करेगी और विकास की नीति बनाने के लिए सरकार को सुझाव देगी। प्रधान पद संभालने के बाद जाखड़ पार्टी की पहली अधिकारिक बैठक कर रहे थे। बैठक में सुखजिंदर सिंह सुख सरकारिया, दर्शन सिंह बराड़, लखबीर सिंह लक्खा, कुलबीर सिंह जीरा, चौधरी सुरेंदर सिंह, रणदीप सिंह नाभा, अमरीक ढिल्लों समेत करीब 19 विधायक व जिला प्रधान शामिल थे।