Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंतजार हुआ खत्‍म, 28 मई को जारी होगा CBSE की 12वीं का रिजल्ट

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 27 May 2017 08:33 AM (IST)

    सीबीएसई की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को लेकर असमंजस खत्म हो गया है। परीक्षा परिणाम 28 मई को घोषित हो जाएगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    इंतजार हुआ खत्‍म, 28 मई को जारी होगा CBSE की 12वीं का रिजल्ट

    जेएनएन, पंचकूला। सीबीएसई के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को लेकर असमंजस खत्म हो गया है। परीक्षा परिणाम 28 मई को घोषित हो जाएगा। बता दें, पहले कयास लगाए जा रहे थे कि 24 मई को परिणाम आएगा, लेकिन हाई कोर्ट के आदेशों के चलते परिणाम अटक गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च 2017 से 29 अप्रैल 2017 के बीच आयोजित की गई थीं, जिसमें 10,98,981 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.82 फीसद ज्यादा है। देश भर में 10,678 केंद्रों पर 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। पंचकूला जोन के अंतर्गत पड़ने वाले पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़ एवं जेएंडके का परिणाम सेक्टर 5 स्थित सीबीएसई कार्यालय से घोषित होगा।

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) मॉडरेशन पॉलिसी पर दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएगा। सूत्रों के मुताबिक बोर्ड ने फैसला किया है कि वह हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएगा और आज बताएगा कि 12वीं का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा। मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीएसई को मुश्किल प्रश्नों के लिए ग्रेस माक्र्स देने संबंधी अपनी मॉडरेशन पॉलिसी सत्र 2016-17 के लिए जारी रखने का अंतरिम आदेश दिया था।

    इस पॉलिसी को खत्म करने के लिए हाल ही में सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी किया था जिसे कुछ अभिभावकों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इस फैसले से इस साल परीक्षा देने वाले 12वीं कक्षा के करीब 11 लाख छात्रों व 10वीं कक्षा के 9 लाख छात्रों को लाभ मिलेगा।

    कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और जस्टिस प्रतिभा एम सिंह की बेंच ने कहा कि जब इस साल 12वीं कक्षा के लिए छात्र परीक्षा दे चुके हैं तो ऐसे में यह पॉलिसी बदली नहीं जा सकती। सीबीएसई इस पॉलिसी को फिलहाल उन छात्रों के लिए जारी रखे जो इस वर्ष एग्जामिनेशन फॉर्म जमा कर चुके हैं। जब परीक्षा फॉर्म भरे जाते हैं तो सभी को पता होता है कि इसके नियम क्या हैं।  जब खेल शुरू हो चुका हो तो नियम बदले नहीं जा सकते। बेंच ने कहा कि छात्रों को असुरक्षा की भावना पैदा न कीजिए।

    यह भी पढ़ेंः प्रदर्शनकारी यूथ कांग्रेसियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां