Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाभी ने शारीरिक संबंध नहीं बनाया तो भाई से लिया बदला, पढ़ें कैसे...

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2016 02:37 PM (IST)

    भाभी ने जब शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया तो अमृतसर में एक देवर ने अपने भाई की ही हत्या कर डाली। आरोपी पुलिस गिरफ्त में है।

    जेएनएन, अमृतसर। हवस के अंधे एक देवर की निगाह अपनी भाभी पर ही टेढ़ी हो गई। वह अपनी भाभी अश्लील मजाक करता था। शुरू में तो भाभी ने इसे देवर-भाभी की मजाक के रूप में लिया। लेकिन हद तो तब हो गई, जब उसने सीधे-सीधे उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए कह दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सब सुनकर भाभी हक्की बक्की रह गई। उसने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह जिद पर अड़ा था। वह उससे अश्लील छेड़छाड़ भी करने लगा। जब भी उसे भाभी अकेली दिखती वह उसे शारीरिक संबंध बनाने को कहता। उसने भाभी को यहां तक धमकी दी कि अगर उसने उससे संबंध नहीं बनाए तो वह उसके पति यानी अपने भाई रंजीत की हत्या कर देगा।

    पढ़ें : अस्पताल में महिला को चढ़ा ' भूत', चिकित्साकर्मियों ने बुलाया तांत्रिक

    फिर भी भाभी नहीं मानी तो आखिरकार देवर संदीप ने अपने दोस्त रमेश कुमार उर्फ मेशी, रजत उर्फ काका, मालियां वाली गली और फैजपुरा गली नंबर एक के निवासी बंटी के साथ मिलकर अपने भाई रंजीत को मौत के घाट उतार दिया। घटना 29 जून की है। मामले का खुलासा आज जाकर हुआ है।

    पढ़ें : टाफी का लालच देकर दो साल की बच्ची से यह गंदा काम

    फैजपुरा इलाके मे रंजीत सिंह की खून से लथपथ लाश मिली थी। जांच मे पता चला कि तेजधार हथियारो से हमला कर उसे मौत के घाट उतारा गया है। जांच के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले। मृतक के भाई संदीप सिंह पर संदेह होने पर उसे हिरासत मे लिया गया। सख्ती से की गई पूछताछ मे संदीप ने सारा सच उगल दिया। आरोपी ने पुलिस हिरासत मे स्वीकार किया कि वह अपनी भाभी पर बुरी नजर रखता था। मजीठा रोड थाना पुलिस ने चारो आरोपियो को अदालत मे पेश कर रिमांड पर लिया है।

    पंजाब अपराध की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें