Move to Jagran APP

कृषि क्षेत्र में तरक्की कर रहा है राज्य: मुख्यमंत्री

पिछले 10 साल से कृषि क्षेत्र में विकास देखा गया है जो राज्य के लिए गौरव की बात है।

By Babita KashyapEdited By: Published: Thu, 29 Jun 2017 11:47 AM (IST)Updated: Fri, 30 Jun 2017 11:31 AM (IST)
कृषि क्षेत्र में तरक्की कर रहा है राज्य: मुख्यमंत्री

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। संप्रति राज्य कृषि क्षेत्र में तरक्की की राह में अग्रसर है। राज्य कृषि क्षेत्र में आत्म निर्भर बन रहा है। यह सब राज्य के किसानों की मेहनत व लगन का प्रतिफल है। पिछले 3 साल से राज्य को कृषि कर्मण पुरस्कार मिल रहे हैं। यह बातें मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा कृषि विश्वविद्यालय (ओयूएटी) में आयोजित नवनियुक्त सहायक मृत्तिका संरक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कही। उन्होने कहा कि पिछले 10 साल से कृषि क्षेत्र में विकास देखा गया है जो राज्य के लिए गौरव की बात है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडिशा सरकार ने किसानों के हित के लिए कई कदम उठाए हैं। राज्य में नई कृषि नीति प्रचलित की गई है। खेती-किसानी से जुड़े लोगों को सरकार की ओर से आर्थिक तथा  तकनीकी सहायता प्रदान की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने 71 नव नियुक्त सहकारी मृत्तिका समरक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए आशा जताई कि वे सब कृषि क्षेत्र में अपनी-अपनी भूमिका सफलतापूर्वक निभाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटे-छोटे बांध निर्माण पर जोर दिया जाना चाहिए ताकि कृषि उपयोगी जमीन के लिए जल की कमी को पूरा किय जा सके।

यह भी पढ़ें: मोदी के शासन में अत्याचार बढ़े: सीटू


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.